Saudi Arabia bans visas for 14 countries including India see full list उमराह और हज में खलल, सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों पर क्यों लगाया वीजा बैन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Saudi Arabia bans visas for 14 countries including India see full list

उमराह और हज में खलल, सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों पर क्यों लगाया वीजा बैन

Saudi Arabia visa bans: यह प्रतिबंध भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को सहित 14 देशों पर लगाया गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, रियादMon, 7 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
उमराह और हज में खलल, सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों पर क्यों लगाया वीजा बैन

Saudi Arabia Visa Bans: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इससे उमराह, व्यापार और पारिवारिक यात्रा वीजा की मंजूरी प्रभावित होगी, जो जून के मध्य तक जारी रहेगा। माना जा रहा है कि सऊदी अरब सरकार ने हज तीर्थयात्रा के कारण भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के मकसद से यह प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इसकी टाइमिंग उससे मेल खाती है। यह प्रतिबंध जून के मध्य तक लगाया गया है। यानी जब हज तीर्थयात्रा समाप्त हो जाए, तब तक यह बैन प्रभावी रहेगा।

यह प्रतिबंध भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को सहित 14 देशों पर लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम कथित तौर पर व्यक्तियों को उचित पंजीकरण के बिना हज करने की कोशिश करने से रोकने के लिए सऊदी अरब सरकार ने उठाया है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य पिछले साल की हज त्रासदी को दोहराने से रोकना है। बता दें कि पिछले साल अत्यधिक गर्मी और बड़ी संख्या में अपंजीकृत तीर्थयात्रियों की मौजूदगी के कारण भगदड़ मच गई थी। इस घटना में कम से कम 1,200 तीर्थयात्री मारे गए थे।

क्यों लिया बैन लगाने का फैसला

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस साल अधिकारियों को वीजा नियम कड़े करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ये बैन लगाया गया है। हालांकि, उमराह वीजा रखने वाले लोग अभी भी 13 अप्रैल तक सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंध की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कई विदेशी नागरिक उमराह या यात्रा वीजा पर सऊदी अरब आते हैं और लंबे समय तक देश में रुक जाते हैं। फिर यही लोग अवैध रूप से मक्का में हज में शामिल होते हैं, जहां भीड़ बढ़ जाती है और अव्यवस्था पैदा हो जाती है।

ये भी पढ़ें:यहां हिंदुओं की तरह खुले में #@##, सऊदी पहुंचे यूट्यूबर की बातों पर भड़के लोग
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब से संभल सीओ अनुज चौधरी पर दिया भड़काऊ बयान, वीडियो वायरल होने पर FIR
ये भी पढ़ें:इन मुस्लिम देशों के पास खूब है सोना, सऊदी अरब दूसरे नंबर पर; पहले पर कौन?

ताजा नियमों के मुताबिक, इस साल उमराह वीजा के लिए 13 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद हज यात्रा समाप्त होने तक यानी मध्य जून तक कोई वीजा जारी नहीं किया जाएगा। सऊदी अरब के उमराह मंत्रालय ने कहा है कि यह कदम विशुद्ध रूप से सुचारी और सुरक्षित तीर्थयात्रा के मकसद से एक तार्किक कदम के तौर पर उठाया गया है और इसका किसी भी तरह से कोई राजनयिक संबंध नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।