Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Ukraine war updates Amid Russian attacks Zelensky said we are waiting for the US response on ceasefire

हम तो इंतजार में हैं; रूसी मिसाइल हमलों के बीच सीजफायर को लेकर US के ऐक्शन पर जेलेंस्की

  • Russia Ukraine war: रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि वह सीजफायर पर अमेरिकी प्रशासन की किसी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। पिछले सीजफायर प्रस्ताव पर हम तैयार थे लेकिन रूस ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
हम तो इंतजार में हैं; रूसी मिसाइल हमलों के बीच सीजफायर को लेकर US के ऐक्शन पर जेलेंस्की

यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर दुनिया भर की चिंताएं बढ़ी हई हैं। अमेरिका के प्रयास करने के बाद भी अभी तक दोनों देशों के बीच में कोई सीजफायर लागू नहीं हो पाया है। अब सीजफायर को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका पर निशाना साधा है। जेलेंस्की ने कहा कि हमारी तरफ से अमेरिका के प्रस्ताव पर हामी भर दी गई थी लेकिन रूस ने इसे मंजूरी नहीं दी।

मीडिया से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव पर पूरी तरीके से और बिना किसी शर्त के तैयार हो गया था.. लेकिन रूस ने इस प्रस्ताव पर हामी भरने से इनकार कर दिया। तब से लेकर अब तक हमारे पास संयुक्त राज्य अमेरिका का कोई जवाब नहीं आया है.. हम अभी भी अमेरिका की तरफ से किसी तरह के ऐक्शन का इंतजार कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से दोनों पक्षों को 30 दिनों तक पूर्ण युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया गया था, इस प्रस्ताव के दौरान ही दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊर्जा संबंधी ठिकानों पर हमला न करने के लिए सहमत हुए थे। यूक्रेन की तरफ से कहा गया था कि वह इस प्रस्ताव के लिए तैयार है... लेकिन रूस ने इस पर अमल करने से इनकार कर दिया। बाद में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर ऊर्जा संबंधी ठिकानों पर हमला करने का आरोप लगाया और युद्ध फिर से तेज हो गया।

ये भी पढ़ें:मजबूत देश है लेकिन.. रूसी हमलों को लेकर अमेरिका की चुप्पी पर जेलेंस्की का तंज
ये भी पढ़ें:अगर यूक्रेन डील से पीछे हटा तो.. पुतिन के बाद अब जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप
ये भी पढ़ें:टारगेट पर पुतिन? काफिले की कार में धमाका, जेलेंस्की ने की है मौत की भविष्यवाणी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस पिछले कुछ दिनों से लगातार यूक्रेन के खिलाफ तेज आक्रमण कर रहा है। इसमें मिसाइल हमले और ड्रोन हमले शामिल हैं। रविवार को हुए एक रूसी मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई , जबकि शनिवार को हुए एक हमले में सात लोग घायल हो गए। उसके पहले शुक्रवार को हुए हमले में कई बच्चों समेत लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा रूस की तरफ से दावा किया गया कि उसने यूक्रेनी क्षेत्र के एक और गांव पर कब्जा कर लिया है।

यूक्रेनी वायुसेना ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि रात भर रूस की तरफ से यूक्रेन पर क्रूज, बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए से हमले होते रहे। इन हमलों से छह क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है।

जेलेंस्की ने रूस की इन हरकतों पर ध्यान न देने के लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस के हमले लगातार बढ़ते जा रह हैं। यह इस बात का सबूत है कि वैश्विक शक्तियों का रूस के ऊपर दबाव पर्याप्त नहीं है। यह बात सभी के सामने है कि रूस लगातार बैलेस्टिक मिसाइलों का प्रयोग करके हमारे बच्चों को मार रहा है। पूरी दुनिया इस पर खामोश है.. यह बहुत ही खतरनाक है। दूसरी तरफ रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भी यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने रूसी ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें