Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Ukraine war Donald Trump says finding more difficult to deal with Ukrainan

'यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा', रूस से युद्ध रोकने पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

  • व्लादिमीर पुतिन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इसे रोकना और सुलझाना चाहता है। वह इसे खत्म करना चाहता है। मुझे लगता है कि यूक्रेन इसे खत्म करना चाहता है, लेकिन मुझे ऐसा दिखाई नहीं देता।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
'यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा', रूस से युद्ध रोकने पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन में युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसे सुलझा नहीं पाए तो यह मामला तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। मगर, यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा है। ट्रंप ने कहा, 'अगर वे (रूस और यूक्रेन) समझौता नहीं करना चाहते हैं। हम वहां से निकल चुके हैं। हम चाहते हैं कि वे समझौता कर लें और मैं मौत को रोकने के लिए ऐसा कर रहा हूं। मैंने पिछले हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक देखा कि यूरोप में क्या चल रहा है। अगर हम इसे सुलझा नहीं पाए तो यह मामला तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। हमें इसे सुलझाना होगा।'

ये भी पढ़ें:'भारत सरकार टैरिफ में कटौती करने पर सहमत', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा
ये भी पढ़ें:ट्रंप के निशाने पर ईरान; परमाणु हथियारों को लेकर भेजा पत्र, बोले- यह भयानक होगा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह इसे रोकना और सुलझाना चाहता है। वह इसे खत्म करना चाहता है। मुझे लगता है कि यूक्रेन इसे खत्म करना चाहता है, लेकिन मुझे ऐसा दिखाई नहीं देता। अगर मैं उस वक्त राष्ट्रपति रहा होता तो युद्ध कभी नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि हम रूस के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अभी वे यूक्रेन पर बमबारी कर रहे हैं। मुझे यूक्रेन से निपटना अधिक कठिन लग रहा है और उनके पास कार्ड नहीं हैं। अंतिम समझौता करने के मामले में रूस से निपटना आसान हो सकता है, जो आश्चर्यजनक है क्योंकि उनके पास सभी कार्ड हैं। काम पूरा करने के लिए यूक्रेन को बोर्ड में शामिल होना होगा।'

'रूस पर प्रतिबंध और शुल्क लगाने पर गंभीरता से विचार'

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के समाधान के लिए रूस पर प्रतिबंध और शुल्क लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि ये प्रतिबंध तब तक बरकरार रह सकते हैं, जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता। यह पोस्ट ऐसे समय में आया जब ट्रंप को यूक्रेन पर समझौते के उद्देश्य से दबाव बढ़ाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वह तीन साल पहले आक्रमण करके युद्ध शुरू करने के लिए रूस की जिम्मेदारी को कम करके आंक रहे हैं या यहां तक ​​कि उसे नकार भी रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘रूस और यूक्रेन, अभी बातचीत की मेज पर आएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें