Hindi Newsविदेश न्यूज़rush in mosque for free food three killed in stampede

मुफ्त खाने के लिए मस्जिद में उमड़ी भीड़, भगदड़ में कम से कम तीन की मौत

  • सीरिया की उमैय्यद मस्जिद में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। मुफ्त खाना खाने के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई और तीन महिलाओं की मौत हो गई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

सीरिया की राजधानी दमिश्क में शुक्रवार को एक धार्मिक आयोजन में मुफ्त खाना खाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भगदड़ मच गई और कम से कम तीन महिलाओं क मौत हो गई। पांच बच्चों को भी गंभीर रूप से चोट आई है। उमय्यद मस्जिद में गरीबों को मुफ्त खाना खिलाने का कार्यक्रम किया जा रहा था।

सीरियाई नागरिक सुरक्षा के अनुसार यह घटना एक प्रसिद्ध शेफ अबू ओमारी अल-दिमाशकी द्वारा प्रचारित भोज के दौरान हुई। उन्होंने दमिश्क के पुराने शहर में ऐतिहासिक मस्जिद के प्रांगण में जनता को मुफ्त भोजन के लिए आमंत्रित किया था।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भीड़ नियंत्रण उपायों की स्पष्ट कमी के बीच मस्जिद के प्रांगण और आस-पास के इलाकों में बड़ी भीड़ जमा हो गई जिससे अराजक दृश्य पैदा हो गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उपस्थित लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सड़कों को बंद कर दिया।

उल्लेखनीय है कि दमिश्क के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक उमय्यद मस्जिद आमतौर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी करती है। पिछले साल दिसंबर में सीरियाई सरकार के अचानक पतन के बाद हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद शहर की सुरक्षा और सार्वजनिक सेवा अभी ठीक से शुरू नहीं हो पाई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें