Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Quad summit will be held in Delaware, this is why it is special India will host in 2025

डेलावेयर में होगा क्वाड का शिखर सम्मेलन, इस वजह से है खास; 2025 में भारत करेगा मेजबानी

  • अमेरिका के डेलावेयर में 21 सितंबर को क्वाड का शिखर सम्मेलन होने वाला है। यह सम्मेलन मौजूदा चार नेताओं के बीच में आखिरी सम्मेलन है इसलिए इसे खास माना जा रहा है। बाइडेन और किशिदा दोनों ही अपने पद इस साल छोड़ रहे हैं।

Upendra Thapak हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 8 Sep 2024 05:14 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा है। यहां पर 21 सितंबर को पीएम मोदी डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की यह अमेरिका यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि पीएम पिछले दो महीनों में रूस और यूक्रेन दोनों की यात्रा कर चुके हैं। पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृह नगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह क्वाड सम्मेलन इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि यह चारों मौजूदा नेताओं के बीच में आखिरी सभा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।

डेलीवेयर में होने वाला यह शिखर सम्मेलन क्वाड गठबंधन के गठन के 20 साल पूरा करेंगा। दरअसल, डेलावेयर राज्य के विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन का घर है। वह अपने सीनेटर के दिनों में यहां पर आते थे। इसलिए इस जगह को और खास बनाने के लिए अमेरिकी प्रशासन ने इसे क्वाड की बैठक के लिए चुना है।

अगली साल भारत करेगा क्वाड की मेजबानी

प्रधानमंत्री के रूप में लगभग 11 साल पूरे कर चुके पीएम मोदी के लिए यह क्वाड मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी राष्ट्र प्रमुख के रूप में क्वाड के चारों सद्स्यों से कहीं ज्यादा वरिष्ठ हैं, ऐसे अगले साल जब भारत में यह मीटिंग होगी तो पीएम मोदी के अनुभव का फायदा मिलेगा। क्वाड की यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया में दो भयंकर युद्ध चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत को मध्यस्थ बनाने की बात चल रही है।

भारत ही एक ऐसा देश है, जो रूस और पश्चिमी देशों के बीच एक भरोसे की कड़ी बन सकता है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जहां भारत को इस युद्ध के शांति समझौते के लिए आगे करने की बात कही तो इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भी इसमें भारत के महत्व की बात की है। क्वाड की इस मीटिंग में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर शांति समझौते के बारे में भी बात हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें