Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Narendra Modi on Indians living illegally in US Two Big announcements

US में रह रहे अवैध भारतीयों पर भी बोले पीएम मोदी, दो बड़े ऐलान भी किए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 14 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
US में रह रहे अवैध भारतीयों पर भी बोले पीएम मोदी, दो बड़े ऐलान भी किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि डोनाल्ड ट्रंप इस कोशिश में भारत का पूरा सहयोग करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत बाद पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने दो बड़े ऐलान किए, जो अमेरिका में दो नए कांसुलेट खोलने और अमेरिकी यूनिवर्सिटीज को भारत में आमंत्रण से जुड़ा है।

नरेंद्र मोदी ने कहाकि दूसरे देशों में अवैध रूप से रह लोगों को ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहाकि जहां तक भारत और अमेरिका की बात है जो भी भारतीय नागरिक यहां पर गैरकानूनी ढंग से रह रहे हैं, हम उन्हें वापस लेने को तैयार हैं। पीएम मोदी ने कहाकि यह लोग साधारण परिवारों से आते हैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वालों ने इन्हें गुमराह किया है। उन्होंने कहाकि इन लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए और यहां ले आया गया। हमें इस पूरे ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिस्टम को खत्म करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात में भारत का ‘पंच’, इन पांच चीजों में मारी बाजी
ये भी पढ़ें:PM मोदी बहुत सख्त नेगोशिएटर, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं; ट्रंप ने खूब की तारीफ
ये भी पढ़ें:'मिस्टर प्रधानमंत्री, आप ग्रेट हो'; ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया स्पेशल गिफ्ट

पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्ते में अहम भूमिका निभाने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय की भी तारीफ की। उन्होंने लॉस एंजिलिस और बोस्टन में दो नए कांसुलेट खोले जाने का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहाकि अमेरिका रह रहे भारतीय हमारे बीच की अहम कड़ी हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहाकि हमने अमेरिकी यूनिवर्सिटीज को भारत में ऑफशोर कैंपस खोलने के लिए भी आमंत्रित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में 100 भारतीयों को डिपोर्ट किया। इन लोगों की पहचान अवैध प्रवासी के रूप में की गई। अमेरिका ने इन्हें डिपोर्ट करने के लिए मिलिट्री प्लेन का इस्तेमाल किया। इसके चलते भारत में काफी राजनीतिक विवाद भी हुआ था। इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को संबोधित किया था। वहीं, अधिकारियों ने यह पुष्ट किया था कि भारत अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध प्रवासी भारतीयों को वहां से निकालने में लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें