Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Modi reach france to attend AI summit inaugurate indian consulate

PM मोदी फ्रांस पहुंचे; AI समिट से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट का उद्घाटन, क्यों खास है यह दौरा?

  • प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं। इस दौरे पर एआई एक्शन समिट की सह अध्यक्षता करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा करेंगे जहां वह विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Jagriti Kumari एएनआई, पेरिसMon, 10 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी फ्रांस पहुंचे; AI समिट से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट का उद्घाटन, क्यों खास है यह दौरा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को फ्रांस पहुंच गए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने ढोल-नगाड़े बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया है। भारतीय समुदाय के लोग हाथों में भारत का झंडा लेकर ‘मोदी की गारंटी’ गीत गाते नजर आए। बता दें कि फ्रांस के इस दौरे पर पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे पर विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। पीएम 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे जिसके बाद दौरे के दूसरे चरण पर अमेरिका रवाना होंगे।

पीएम मोदी अपने इस दौरे पर मैक्रों संग भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने और अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा करने के साथ साथ ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एआई एक्शन समिट की सह अध्यक्षता भी करेंगे। बता दें कि AI एक्शन समिट में हर साल दुनिया के कई बड़े नेता और ग्लोबल टेक सीईओ इकठ्ठा होते हैं। पीएम मोदी ने पेरिस पहुंचने पर उत्सुकता जताते हुए कहा है कि वह यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कुछ समय पहले ही पेरिस पहुंचा हूं। यहां विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं जो एआई, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से उड़ान भरने से पहले इस बात की जानकारी दी थी कि वह फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अगले कुछ दिनों में मैं अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा। फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में भाग लूंगा जहां भारत सह-अध्यक्ष है। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रो संग बातचीत करूंगा। हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे।” वहीं अपने अमेरिका दौरे को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि, "हम दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।"

दौरे पर क्या खास?

सोमवार को पीएम मोदी सरकार और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा एलीसी पैलेस में आयोजित डिनर में शामिल होंगे। इस डिनर में तकनीकी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य खास लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। मोदी और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। बुधवार को दोनों नेता विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि देने के लिए मार्सिले का दौरा करेंगे। वे मार्सिले में भारत के नए दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी और मैक्रों कैडारैचे में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर रिएक्टर का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:राफेल की गरज, स्कॉर्पीन की धार, PM का फ्रांस दौरा कैसे करेगा दुश्मनों पर वार
ये भी पढ़ें:अगले महीने फ्रांस जाएंगे PM, 26 राफेल, 3 पनडुब्बियों की डील हो सकती है फाइनल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें