Hindi Newsविदेश न्यूज़playboy model Pamela Anderson big claim on donald trump says she got money to come his birthday party

अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाकर मुझे... डोनाल्ड ट्रंप पर एक और एक्ट्रेस का बड़ा दावा

  • प्लेबॉय मॉडल और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप की बर्थडे पार्टी में आने के लिए पैसे दिए जाते थे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाकर मुझे... डोनाल्ड ट्रंप पर एक और एक्ट्रेस का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोजाना सुर्खियां बटोर रहे हैं। चुनाव के दौरान उन पर एक एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स ने सेक्स के बदले पैसे देने का आरोप लगाया था। तब ट्रंप की काफी किरकिरी हुई थी। अब एक और अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल पामेला एंडरसन ने ट्रंप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व Baywatch स्टार पामेला एंडरसन हाल ही में Jimmy Kimmel Live शो में नजर आईं थी, जहां उन्होंने ट्रंप के जन्मदिन समारोह को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप की पार्टी में बुलाने के लिए पैसे दिए जाते थे। प्लेमेट के तौर पर उनका हर दिन का रेट तय था।

फरवरी 1990 में Playboy पत्रिका की Playmate of the Month के रूप में चुने जाने के बाद पामेला एंडरसन को काफी प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद वह पत्रिका के कवर पर कई बार दिखाई दीं। 57 साल की हो चुकी पामेला एंडरसन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म The Last Showgirl को लेकर चर्चा में हैं। लाइव शो में बातचीत के दौरान उन्होंने अपने प्लेबॉय मॉडलिंग करियर और ट्रंप को लेकर खुलकर बातें की।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के आदेश पर सोमालिया में अमेरिकी सेना का बड़ा ऑपरेशन, कई IS आतंकी ढेर
ये भी पढ़ें:प्लान A, B और C रेडी है, ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चीन, कनाडा और मैक्सिको ने धमकाया

कनाडा को ‘51वां राज्य’ बनाने पर प्रतिक्रिया

बातचीत के दौरान, उनसे पूछा गया कि ट्रंप ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की इच्छा जताई थी। चूंकि एंडरसन खुद कनाडा की रहने वाली हैं और ब्रिटिश कोलंबिया में रहती हैं, इसलिए उन्होंने इस सुझाव को लेकर खास रुचि नहीं दिखाई। एंडरसन ने जवाब दिया, "ट्रंप के सुझाव में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।"

ट्रंप की बर्थडे पार्टी के राज खोले

इसके बाद एंडरसन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि उन्हें ट्रंप की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए पैसे दिए जाते थे। एंडरसन ने जवाब दिया, "जब आप प्लेमेट होते हैं, तो आपको कहीं भी जाने के लिए 500 डॉलर प्रतिदिन दिए जाते हैं। हां, मुझे याद है कि मुझे उस समय उनके जन्मदिन की पार्टी के लिए हायर किया जाता था।"

2005 में ट्रंप की पार्टी में शामिल हुई थीं एंडरसन

एंडरसन ने खुलासा किया कि यह पार्टी 2005 में हुई थी और उस समय ट्रंप अपनी पत्नी के साथ थे, लेकिन उन्होंने मजाक में कहा, "मुझे याद नहीं कि वह कौन-सी पत्नी थीं।" गौरतलब है कि 2005 में ट्रंप ने मॉडल मेलानिया से शादी की थी और 2006 में उनके बेटे बैरन का जन्म हुआ था। ट्रंप के बारे में बात करते हुए एंडरसन ने कहा, "वो कुछ खास नहीं थे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें