Hindi Newsविदेश न्यूज़Philippine village announces reward for bring mosquito dead or alive to fight dengue

मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाओ, इनाम ले जाओ; इस गांव ने डेंगू से बचने को निकाला अनोखा उपाय

  • एशियाई देश फिलीपीन की राजधानी मनीला में डेंगू ने ऐसा कहर बरपाया है कि इस गांव ने मच्छर को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इनाम की घोषणा की है। इनाम की रकम हर मच्छर के बदले की जाएगी।

Gaurav Kala मनीला, एपीWed, 19 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाओ, इनाम ले जाओ; इस गांव ने डेंगू से बचने को निकाला अनोखा उपाय

साउथ ईस्ट एशियाई देश फिलीपीन के राजधानी मनीला में एक गांव में डेंगू ने ऐसा कहर बरपाया है कि इससे निपटने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका अख्तियार किया। मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाने पर इनाम दिया जाएगा। दरअसल, यहां डेढ़ महीने में ही डेंगू के कम से कम 28 हजार मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर पीड़ित बच्चे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी से ज्यादा है। एक मच्छर पकड़ने पर डेढ़ रुपया मिलेगा।

यह तरीका मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने अपनाया है। दरअसल पास के शहर क्यूज़ोन में सप्ताहांत में मच्छर जनित बीमारी के प्रकोप की घोषणा के बाद चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक फरवरी तक फिलीपीन में डेंगू के कम से कम 28,234 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 40 फीसदी अधिक हैं।

डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा

क्यूज़ोन शहर ने मृतकों की संख्या 10 पहुंचने के बाद शनिवार को डेंगू के प्रकोप की घोषणा कर दी। शहर में 1750 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी गांव एडिशन हिल्स ने डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत नहरों आदि की सफाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव के वीडियो पर अमेरिकी अरबपति का ऐसा कमेंट, योग गुरु ने कर दिया ब्लॉक

मच्छर पकड़ने पर इनाम

लेकिन जब इस वर्ष मामले बढ़कर 42 हो गए और दो छात्रों की मृत्यु हो गई, तो गांव के प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने लड़ाई तेज करने का फैसला किया। सेर्नल ने बताया कि निवासियों को प्रत्येक पांच मच्छर या मच्छर के लार्वा के बदले एक फिलीपींस पेसो (करीब डेढ़ रुपये) का इनाम मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें