Hindi Newsवायरल न्यूज़ baba ramdev run video viral US millionaire comment yoga guru blocked him

बाबा रामदेव के वीडियो पर अमेरिकी अरबपति का ऐसा कमेंट, योग गुरु ने कर दिया ब्लॉक; देखें

  • योग गुरु बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर घोड़े के साथ दौड़ वाला वीडियो शेयर किया और अपनी फिटनेस का राज बताया। इस पर अमेरिकी अरबपति ने ऐसा कमेंट किया कि गुस्से में आकर रामदेव बाबा ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बाबा रामदेव के वीडियो पर अमेरिकी अरबपति का ऐसा कमेंट, योग गुरु ने कर दिया ब्लॉक; देखें

योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन को अपनी X प्रोफाइल से ब्लॉक कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्रायन जॉनसन ने रामदेव के एंटी-एजिंग दावों पर सवाल उठाए। बाबा रामदेव ने ऐसा वीजियो पोस्ट किया था, जिस पर अमेरिकी कारोबारी ने सवाल उठाए। चलिए, मामला जानते हैं...

मंगलवार को रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि पतंजलि के कुछ उत्पादों के सेवन से व्यक्ति इतना ताकतवर बन सकता है, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता पा सकता है और एंटी-एजिंग के लाभ ले सकता है।

बाबा रामदेव ने लिखा, "घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, मजबूत इम्युनिटी, एंटी-एजिंग और पावर चाहिए तो स्वर्ण शिलाजीत एवं इम्यूनोग्रिट गोल्ड खाइए।" बता दें कि स्वर्ण शिलाजीत और इम्यूनोग्रिट गोल्ड पतंजलि के उत्पाद हैं, जिसे रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में स्थापित किया था।

ब्रायन जॉनसन ने क्या कमेंट किया

अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए भारत की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, "इस समय हरिद्वार की वायु गुणवत्ता PM 2.5 स्तर 36 µg/m³ है, जो प्रतिदिन लगभग 2 सिगरेट पीने के बराबर है। इससे हार्ट अटैक का खतरा 40-50% तक बढ़ जाता है, फेफड़ों के कैंसर की संभावना तीन गुना बढ़ जाती है, साथ ही क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और समय से पहले मृत्यु (5-7 साल कम जीवन) का खतरा भी बढ़ जाता है।"

ब्रायन जॉनसन की इस टिप्पणी के बाद रामदेव ने उन्हें ब्लॉक कर दिया।

ये भी पढ़ें:मुश्किल में रामदेव, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट; बालकृष्ण पर भी कार्रवाई

भारत में पॉडकास्ट बीच में छोड़कर भागे थे

ब्रायन जॉनसन ने पिछले साल निकिल कामथ के पॉडकास्ट के दौरान भी भारत की वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई थी। उन्होंने पॉडकास्ट बीच में ही छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें भारत की खराब हवा से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थीं। इसके बाद जॉनसन ने स्पष्ट किया था कि जब मैं भारत में था, तो मैंने पॉडकास्ट को जल्दी खत्म कर दिया क्योंकि कमरे में बाहरी हवा सर्कुलेट हो रही थी, जिससे मेरा एयर प्यूरीफायर भी बेअसर हो गया था। हालांकि, निकिल कामथ एक शानदार होस्ट हैं और हमें बातचीत में मजा आ रहा था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें