Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Prime minister Shehbaz Sharif wants to resolve all issues with India through talks

पाक PM को याद आया लाहौर समझौता, PoK में कहा- बातचीत से सुलझाना चाहते हैं कश्मीर का मुद्दा

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर बुधवार को PoK पहुंचे थे। इस दौरान शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 5 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
पाक PM को याद आया लाहौर समझौता, PoK में कहा- बातचीत से सुलझाना चाहते हैं कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बुधवार को अचानक लाहौर समझौते की याद आई है। शहबाज शरीफ ने बुधवार को PoK में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है। शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा, "हम चाहते हैं कि कश्मीर समेत सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए हो।" उन्होंने कहा, "भारत को 5 अगस्त 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए और बातचीत शुरू करनी चाहिए।"

शहबाज शरीफ बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ ​​के मौके आयोजित किया जाता था। बता दें कि पाकिस्तान कश्मीरियों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए हर साल यह दिन मनाता है। इस दौरान उन्होंने कहा, "कश्मीर मुद्दे का एकमात्र समाधान UNSC प्रस्ताव के तहत आत्मनिर्णय का अधिकार देना है।" इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत पर कश्मीर के मुद्दे पर दबाव डालने की अपील की है। वहीं PoK के "प्रधानमंत्री" अनवारुल हक ने कहा है कि कश्मीरियों का अंतिम गंतव्य पाकिस्तान है और कहा है कि जब तक कश्मीर का मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक क्षेत्र में शांति संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने पहली बार डाला वोट, तस्वीरों में देखें दिल्ली चुनाव
ये भी पढ़ें:पाक में खोया पासपोर्ट, 39 साल बाद फिर कोर्ट पहुंचा मामला; अब भारत से विदाई का डर
ये भी पढ़ें:फिर विदेश में भीख मांगते पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक, इस देश ने वापस भगाया

लाहौर समझौते का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है। गौरतलब है कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में एक समझौते पर सहमति बनी थी। इस समझौते पर अटल बिहारी वाजपेयी और शरीफ ने मुहर लगाई थी। लाहौर समझौते में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के अलावा पीपुल-टू-पीपुल कनेक्ट बढ़ाने पर जोर दिया गया था। इसमें कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें