Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan banned kite flying says haram and unislamic know why

पाकिस्तान में पतंग उड़ाना घोषित हुआ हराम और इस्लाम के खिलाफ, क्यों जारी हुआ फतवा

  • फतवे में कुरान और हदीस की कई आयतों का हवाला देते हुए कहा कि ये तीनों चीजें करना अपराध हैं और इस्लाम के अनुसार भी ये हराम हैं। इन तीनों के पीछे फतवे में वजह भी बताई गई है और कहा गया कि इनके चलते इंसानी जिंदगी को खतरा पैदा हो रहा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, लाहौरWed, 22 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में पतंग उड़ाना घोषित हुआ हराम और इस्लाम के खिलाफ, क्यों जारी हुआ फतवा

आपको भले ही सुनने और पढ़ने में यह अजीब लगे, लेकिन पाकिस्तान में पतंग उड़ाने, बाइक को एक पहिये पर चलाने पर और हवाई फायरिंग को गैर-इस्लामी करार दिया गया है। लाहौर के दारुल इफ्ता जामिया नइमिया की ओर से पुलिस विभाग से मशविरे के बाद इस संबंध में फतवा जारी किया गया है। फतवे में कुरान और हदीस की कई आयतों का हवाला देते हुए कहा कि ये तीनों चीजें करना अपराध हैं और इस्लाम के अनुसार भी ये हराम हैं। इन तीनों के पीछे फतवे में वजह भी बताई गई है और कहा गया कि इनके चलते इंसानी जिंदगी को खतरा पैदा हो रहा है। इस्लाम में ऐसे किसी भी काम को हराम माना गया है, जिससे इंसानी जिंदगी के लिए खतरा पैदा होता हो। इसलिए इन पर पाबंदी लगाई जाती है।

लाहौर पुलिस की ओर से एक डेटा जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि बड़ी संख्या में देश में लोग पतंगों के मांझे, गलत तरीके से बाइक चलाने और हवाई फायरिंग में मारे जाते हैं। अकसर खुशी के मौके पर हवाई फायरिंग की जाती है। फतवे में कहा गया कि इन तीनों चीजों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे परिवार में मातम छा जाता है। इसलिए इन्हें गैर-इस्लामी और हराम घोषित किया जाता है। लाहौर पुलिस और इस्लामिक संस्था की ओर से जारी फतवे में चेतावनी दी गई है कि इन गतिविधियों को करने पर सजा दी जाएगी। कहा गया है कि इनसे इंसानी जान को खतरा पैदा होता है। इसलिए इनकी किसी को परमिशन नहीं दी जा सकती।

इस्लामिक विद्वानों ने फतवा जारी करते हुए कहा कि इस्लाम हमेशा इंसानी जीवन बचाने की वकालत करता है। इसलिए उसे खतरे में डालने वाली कोई भी चीज गैर-इस्लामी होगी। फतवे में कहा गया है कि ऐसी चीजें करना खुदकुशी करने के समान है और इस्लाम में ऐसा करना हराम है। लाहौर के डीआईजी ऑपरेशंस फैसल कामरान ने कहा कि जामिया नईमिया की ओर से ऐसा फतवा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ये चीजें गैर-इस्लामिक और हराम हैं।

ये भी पढ़ें:कभी भी मार सकते हैं; खौफ में प्रो-INDIA यूट्यूबर सना, खोली PAK की पोल
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी हिंदू फैशन डिजाइनर को भारी पड़ी भारत की तारीफ, क्या कहा जिस पर बवाल

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि उनके चलते लोगों को मौत का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन पर बैन लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें करने वाले सैकड़ों लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक को एक पहिये से चलाने की कोशिश करने वाले 151 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसेक अलावा पतंग उड़ाने के आरोप में भी 150 केस दर्ज किए गए हैं। हवाई फायरिंग के 118 आरोपियों को भी जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें