Hindi Newsविदेश न्यूज़they Can kill at any time Pro-India Pakistani YouTuber Sana Amjad in awe exposes her country

कभी भी मार सकते हैं; खौफ में प्रो-इंडिया पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद, खोली अपने देश की पोल

  • सना अमजद पर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहों का साया मंडरा रहा था। कहा जा रहा था कि उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर फांसी दे दी है। इन खबरों ने ऑनलाइन दुनिया में हलचल मचा दी थी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
कभी भी मार सकते हैं; खौफ में प्रो-इंडिया पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद, खोली अपने देश की पोल

पाकिस्तान में मशहूर यूट्यूबर सना अमजद पर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहों का साया मंडरा रहा था। कहा जा रहा था कि उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर फांसी दे दी है। इन खबरों ने ऑनलाइन दुनिया में हलचल मचा दी थी। हालांकि, सना अमजद ने खुद कैमरे के सामने आकर इन अफवाहों को खारिज किया और बताया कि वह जिंदा हैं, लेकिन उनकी जिंदगी और परिवार पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

कौन हैं सना अमजद?

सना अमजद पाकिस्तान की जानी-मानी यूट्यूबर हैं, जिन्होंने पब्लिक इंटरव्यू और सामाजिक मुद्दों पर आधारित वीडियो बनाकर अपनी पहचान बनाई। उनकी लोकप्रियता न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी है। खासकर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर उनके बेबाक विचार और वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं।

मैं जिंदा हूं, लेकिन मुझे धमकियां मिल रहीं है: सना

अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में सना ने कहा, "अगर ये वीडियो आप देख रहे हैं, तो इसका मतलब मैं अभी जिंदा हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा। मेरी जिंदगी खतरे में है, मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं, और मेरे परिवार को भी परेशान किया जा रहा है।"

सना ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मां को भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग मेरी मां से जाकर पूछ रहे हैं कि सना को समझा लो, वरना उसे नुकसान पहुंचा दिया जाएगा। मेरी मां, जो पहले ही बेवा (विधवा) हैं, इस सबके चलते बेहद डरी हुई हैं।"

भारत पर बोलने की मिल रही सजा?

सना ने बताया कि उन्होंने लाहौर की लिबर्टी मार्केट में खड़े होकर भारत पर पहली बार खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा सच बोला। मैंने वो बातें कही जो शायद पाकिस्तान में लोग बोलने से डरते हैं। मैंने भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया। इसी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है।"

सोशल मीडिया पर फांसी की अफवाहें

सना ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबरों को लेकर कहा, "सोशल मीडिया पर तो मुझे फांसी दे दी गई है। लेकिन अब मुझे लगता है कि उन लोगों ने शायद इससे नया आइडिया ले लिया होगा। उन्हें लगता है कि मेरी आवाज को बंद करने का यही तरीका है। मुझे कुछ भी हो सकता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें