अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने किया 16 आतंकियों का एनकाउंटर, तालिबान को हड़काया
- पाकिस्तान अक्सर तालिबान सरकार पर आतंकवादियों को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाता है, लेकिन काबुल इन आरोपों को खारिज करता आया है। सेना ने कहा कि अफगान सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाए।

पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी देखी गई है। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने चौकसी बढ़ा ली है और सीमाओं पर आतंकियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों ने रविवार को जानकारी दी कि उन्होंने उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में 16 आतंकवादियों को मार गिराया। बताया गया कि वे अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना ने तालिबान सरकार को आड़े हाथों लिया है। कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाए और आतंकियों को पाकिस्तानी धरती पर हमला करने से रोके।
पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, "खवारिज" (यह सरकार द्वारा पाकिस्तानी तालिबान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है) गुलाम खान क्षेत्र से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। यह इलाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक सीमावर्ती कस्बा है।
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान से प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह करता आ रहा है। पाकिस्तान अक्सर तालिबान सरकार पर आतंकवादियों को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाता है, लेकिन काबुल इन आरोपों को खारिज करता आया है। सेना ने कहा कि अफगान सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाए और आतंकवादियों को पाकिस्तानी सीमा पर हमलों के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल की अनुमति न दे।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आई है, जिनमें ज्यादातर की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (TTP) ने ली है। TTP अफगान तालिबान का सहयोगी समूह है, 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद से अधिक सक्रिय हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई TTP लड़ाके और उनके नेता अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।