Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़osama bin laden son hamza bin laden alive and regrouping alqaeda

जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, अलकायदा को फिर से कर रहा तैयार; कहां छिपा है

  • रिपोर्ट के अनुसार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा जिंदा है और आतंकी संगठन अलकायदा के विस्तार की कोशिश में जुटा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा के साथ उसका भाई अब्दुल्ला बिन लादेन भी सक्रिय है। इस बारे में नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट ने रिपोर्ट तैयार की है, जो ऐंटी-तालिबान मिलिट्री संगठन है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, काबुलFri, 13 Sep 2024 12:14 PM
share Share

खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन ने 11 सितंबर, 2001 को आतंकी हमला कर अमेरिका को दहला दिया था। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर समेत अमेरिका की दो सबसे ऊंची इमारतों पर हमला किया गया था, जिसमें 3000 लोग मारे गए थे। यह अमेरिका और दुनिया पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था। इस हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिकी सील कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर मार गिराया था। उसके बेटे हमजा बिन लादेन के भी 2019 में मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वह जिंदा है और एक बार फिर से पूरी दुनिया में आतंकवाद की लहर पैदा करने के लिए ऐक्टिव हो गया है।

'द मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा जिंदा है और आतंकी संगठन अलकायदा के विस्तार की कोशिश में जुटा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा के साथ उसका भाई अब्दुल्ला बिन लादेन भी सक्रिय है। इस बारे में नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट ने रिपोर्ट तैयार की है, जो ऐंटी-तालिबान मिलिट्री संगठन है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा अपने साथियों के साथ अफगानिस्तान में कैंप कर रहा है। रिपोर्ट में लादेन को बेटे को क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर कहा जा रहा है। खबर है कि वह उत्तरी अफगानिस्तान के किसी ठिकाने में छिपा हुआ है और लगातार 450 स्नाइपर्स उसकी सुरक्षा में डटे हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही हालात बिगड़ गए हैं। अब तालिबान के संरक्षण में अफगानिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं। खबर है कि हमजा बिन लादेन पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले की ओर बढ़ गया है। वहां करीब 450 अरब और पाकिस्तानी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं। यही नहीं उसके कमांड में अलकायदा को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलकायदा के आतंकी पश्चिमी देशों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

दरअसल यह रिपोर्ट उस दावे के विपरीत है, जिसमें 2019 में हमजा के मारे जाने की बात कही गई थी। तब कहा गया था कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक में हमजा मारा गया है। माना जा रहा है कि हमजा ने अयमान-अल-जवाहिरी के नेतृत्व में ही आतंकवादी ट्रेनिंग ली, जिसने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा की कमान संभाली थी। हमजा बिन लादेन 2019 में मारे जाने की खबर से पहले अमेरिका समेत कई देशों को हमले की धमकी दे चुका था। हालांकि तब हमजा के मारे जाने की बात कही गई थी, लेकिन यह नहीं बताया गया था कि वह कब और कहां मारा गया है। इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से भी कुछ नहीं कहा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें