Hindi Newsविदेश न्यूज़one more Afghanistan embassy to close in a week after taliban government order

तालिबान के फरमान का हो रहा असर, लंदन के बाद एक और देश में अफगान दूतावास पर ताला

  • लंदन के बाद अब नॉर्वे में भी अफगानी दूतावास बंद हो रहा है। महीनेभर पहले तालिबान की अंतरिम सरकार ने कहा था कि वे अब पूर्व, पश्चिमी समर्थित सरकार द्वारा स्थापित राजनयिक मिशनों को मान्यता नहीं देते हैं।

Gaurav Kala पीटीआई, इस्लामाबादTue, 10 Sep 2024 01:44 PM
share Share

लंदन के बाद अब नॉर्वे में भी अफगान दूतावास बंद हो रहा है। पश्चिम देशों में बंद हो रहे अफगान दूतावासों के पीछे की वजह महीनेभर पहले तालिबान का आदेश है। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने कहा था कि वे अब पूर्व, पश्चिमी समर्थित सरकार द्वारा स्थापित राजनयिक मिशनों को मान्यता नहीं देते हैं। उनकी जगह हमें मान्यता देने वाले देशों में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के दूतावास स्थापित किए जाएंगे।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में, नॉर्वे ने दूतावास ने घोषणा की कि 12 सितंबर तक दूतावास बंद करके विदेश मंत्रालय के हवाले कर दिया जाएगा।

नॉर्वे में अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान का दूतावास, अफगानिस्तान के कई अन्य राजनीतिक और कांसुलर मिशनों की तरह अपनी गतिविधियां जारी रखेगा।" दूतावास परिसर नॉर्वे के विदेश मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को लंदन में भी अफगान दूतावास बंद करने की घोषणा की गई। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘तालिबान द्वारा अपने कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद दूतावास को बंद किया जा रहा है।’’ ब्रिटेन तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है।

27 सितंबर को लंदन में और 12 को नॉर्वे में लगेगा ताला

ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को कहा था कि काबुल में तालिबान अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद लंदन दूतावास 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। ब्रिटेन तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देता है। अब नॉर्वे में आगामी गुरुवार तक अफगान दूतावास पर ताला लग जाएगा। इसके बाद इसे नॉर्वे विदेश मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने कुछ ही महीनों में देशभर में नई सरकार का गठन कर लिया था। तालिबान सरकार के अस्तित्व में आने के बाद अन्य देशों में अफगान दूतावासों पर संकट गहरा गया। अफगान दूतावासों को बंद करने के लिए कुछ महीने पहले तालिबान सरकार ने फैसला लिया था कि वो अफगान राजनयिक मिशनों को बंद करके इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान दूतावास की स्थापना करने जा रहे हैं।

तालिबान ने चीन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में अपने राजदूत या राजनयिक भेजे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें