रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया ने फिर बढ़ाई टेंशन, पुतिन की मदद के लिए किम जोंग उन भेजेंगे 1 लाख सैनिक
- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पुतिन के साथ अपनी दोस्ती निभाने के लिए रूसी सेना को मदद पहुंचाने के लिए कम से कम एक लाख सैनिक भेज सकते हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध में व्लादिमीर पुतिन को लगातार झटके मिल रहे हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, रूसी सेना यूक्रेन में पिछले कुछ महीनों से पिछड़ रही है। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पुतिन के साथ अपनी दोस्ती निभाने के लिए रूसी सेना को मदद पहुंचाने के लिए कम से कम एक लाख सैनिक भेज सकते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह तैनाती संभवतः एक बार में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बजाय चरणों में होगी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया में यूक्रेन के राजदूत दिमित्रो पोनोमारेंको ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त करते हुए अनुमान लगाया था कि आरंभिक 15000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस के कुर्स्क क्षेत्र और पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में तैनात किए जा सकते हैं, जो हर कुछ महीनों में तैनात किए जाएंगे।
यूक्रेन के सहयोगियों ने चिंता जताई
इस घटनाक्रम ने यूक्रेन के सहयोगियों के बीच चिंता बढ़ा दी है, जो उत्तर कोरिया की संभावित भागीदारी को संघर्ष में एक बड़ी वृद्धि के रूप में देखते हैं। अगर उत्तर कोरिया बड़े पैमाने पर अपने सैनिक रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए भेजता है, तो इसका करीब तीन साल से चल रहे युद्ध पर बड़ा असर पड़ सकता है। पश्चिमी देशों को चिंता है कि मॉस्को और प्योंगयांग के बीच घनिष्ठ संबंध इंडो-पैसिफिक को अस्थिर कर सकते हैं, जो पहले से ही चीन-अमेरिका तनाव से तनावपूर्ण है।
यह मुद्दा ब्राज़ील में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में एक प्रमुख विषय होने की उम्मीद है। जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सीधे अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और चेतावनी दी है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती एक गंभीर वृद्धि का संकेत होगी।
स्कोल्ज़ ने रियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस मुद्दे पर आगे चर्चा करने की योजना बनाई है। साथ ही बीजिंग से आग्रह किया है कि वह आगे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर कोरिया और रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।