Hindi Newsविदेश न्यूज़North korea says it stands with Russia till victory amid reports of entering in ukraine war

जीत के दिन तक देंगे साथ… रूस में अपने सैनिकों की तैनाती पर उत्तर कोरिया ने तोड़ी चुप्पी

  • यूक्रेन-रूस जंग में नॉर्थ कोरिया की एंट्री की खबर से एशिया से लेकर यूरोप तक में हलचल मची हुई है। अब उत्तर कोरिया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह यूक्रेन में 'जीत' मिलने तक रूस के साथ खड़ा रहेगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर कोरिया ने रूस में अपने सैनिकों की तैनाती पर पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह यूक्रेन में चल रहे जंग में आखिरी मौके तक रूस का साथ देगा। रूस की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, "हम एक बार फिर यह दोहराते हैं कि हम जीत के दिन तक अपने रूसी साथियों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।" विदेश मंत्री ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद यह बयान दिया है। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर कोरियाई सेना की तैनाती पर पश्चिमी देशों के दावों का उल्लेख नहीं किया।

शुक्रवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, "हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में रूसी सेना अपने राज्य के अधिकारों और सुरक्षा के लिए अपने संघर्ष में निश्चित रूप से एक बड़ी जीत हासिल करेगी।" इस दौरान रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने दोनों देशों की सेनाओं और विशेष सेवाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों की सराहना की है। लावरोव ने कहा, "दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित हुए हैं। इससे हमारे नागरिकों को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। रूस ने कुछ महीने पहले ही प्योंगयांग के साथ एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

गौरतलब है कि अमेरिका सहित कई यूरोपिय देशों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजा है और यूक्रेन युद्ध में जल्द ही उनकी तैनाती की जाएगी। इससे पहले अमेरिका ने कहा है कि लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें यूक्रेन में लड़ने के लिए तैनात किया जा सकता है। वहीं गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई मीडिया से बात करते हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती पर दुनिया के देशों की चुप्पी की निंदा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें