Hindi Newsविदेश न्यूज़netanyahu and donald trump big plan on gaza said peace not distant

गाजा में शांति अब दूर नहीं, नेतन्याहू और ट्रंप ने मिलकर बना लिया है बड़ा प्लान?

  • बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा में शांति बहुत दूर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बंधकों को रिहा करवाना लंबी प्रक्रिया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में शांति अब दूर नहीं, नेतन्याहू और ट्रंप ने मिलकर बना लिया है बड़ा प्लान?

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि वह चाहते हैं कि गाजा में चल रहा युद्ध जल्द खत्म हो जाए उन्हें लगता है कि यह बहुत कठिन काम नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि गाजा का युद्ध खत्म करवाएंगे। इसपर ट्रंप ने कहा, मैं भी युद्ध खत्म होता हुआ देखना चाहता हूं और यह काम बहुत कठिन नहीं है। भविष्य में ऐसा जरूर होगा।

हमास की तरफ से बंधकों को रिहा किए जाने पर ट्रंप ने कहा कि सभी बंधकों को रिहा करवाना लंबी चौड़ी प्रक्रिया है। ओवल ऑफिस में नेतन्याहू ने भी पत्रकारों से बात की। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने भी गाजा के भविष्य को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से चर्चा की। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को ट्रंप ने कहा था, यूएन जैसी पीस फोर्स अगर गाजा पट्टी का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी तो यह अच्छा रहेगा। इसके अलावा गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाकर उन्हें दूसरे देशों में बसाया जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस प्लान की विश्व स्तर पर काफी निंदा की गई। डोनाल्ड ट्रंप ने हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को रिहा करवाने का भी वादा किया था। जनवरी में युद्धविराम के बाद बहुत सारे बंधकों को रिहा किया गया। नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर के अगले चरण को लेकर बातचीत चल रही है और यह सफल भी हो सकती है। नेतन्याहू ने कहा, हम चाहते हैं कि सभी बंधक रिहा हो जाएं लेकिन साथ में यह भी जरूरी है कि गाजा में हमास का आतंक खत्म हो और लोगों को अपने ढंग से जीने की स्वतंत्रता मिले।

डोनाल्ड ट्रंप से बात के बाद नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल बंधकों को रिहा करवाने के लिए अगली डील पर बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि गाजा के लोगों के पास मौका है कि स्वतंत्र होकर अपनी इच्छा रखें।बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में युद्ध छेड़ दिया था। गाजा में इजरायली हमलों में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें