Hindi Newsविदेश न्यूज़Netanyahu aide charged with compromising state security in leaked document case Will he face a life sentence

नेतन्याहू के करीबी ने ही की देश से गद्दारी? इजरायल में मचा हड़कंप, क्या मिलेगी उम्रभर की सजा

  • बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी ली फेल्डस्टीन पर देश से गद्दारी करने के गंभीर आरोप लगाए गए। उन पर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी को जानबूझकर देश के खिलाफ साझा किया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:19 PM
share Share

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहायक एली फेल्डस्टीन पर देश से गद्दारी करने के गंभीर आरोप लगाए गए। फेल्डस्टीन पिछले एक साल से नेतन्याहू के करीबी प्रवक्ता रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी को जानबूझकर देश के खिलाफ साझा किया। इसके अलावा उन पर गोपनीय जानकारी का अवैध कब्जा करने और न्याय में रुकावट डालने का भी आरोप है। इन आरोपों के तहत फेल्डस्टीन को उम्रभर की सजा हो सकती है। इस मामले का खुलासा होते ही इजरायल में हलचल मच गई है और कई मंत्री और सांसद इस पर नेतन्याहू के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन में सरकार के कई मंत्री और सांसद शामिल

इस मामले में आईडीएफ के एक रिजर्व नॉन-कमीशंड अधिकारी है पर भी गोपनीय जानकारी साझा करने, अधिकृत व्यक्ति द्वारा चोरी, और न्याय में बाधा डालने का आरोप है। इन आरोपों में सात साल तक की सजा हो सकती है। इन अभियोगों को केंद्रीय जिला अदालत में दर्ज किया गया है, लेकिन अदालत द्वारा अभी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस बीच इजरायल की राजधानी तेल अवीव जिला अदालत के बाहर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, जिनमें सरकार के मंत्री और सांसद भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने फेल्डस्टीन और एनसीओ के समर्थन में नारे लगाए और जांच को कानूनी प्रणाली का राजनीतिकरण बताया। प्रवासी मामलों के मंत्री अमीचाई चिकली ने कहा कि यह मामला न्याय प्रणाली के पूर्ण राजनीतिकरण को दर्शाता है।

क्या है पूरा मामला

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, यह मामला एक गोपनीय दस्तावेज से जुड़ा है, जिसे सितंबर में जर्मन टैबलॉयड बिल्ड को लीक किया गया था। दस्तावेज कथित तौर पर हमास की वार्ता रणनीतियों और प्राथमिकताओं का वर्णन करता था। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि दस्तावेज हमास के निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया था। आरोप है कि यह दस्तावेज आईडीएफ के सैन्य खुफिया डेटाबेस से अवैध रूप से हटाया गया और फेल्डस्टीन को दिया गया, जिन्होंने इसे बिल्ड तक पहुंचाया। अदालत ने खुलासा किया कि इस दस्तावेज के लीक होने से इज़राइल की सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ा और गाजा में बंधकों की रिहाई के युद्ध लक्ष्य को नुक़सान हुआ।

नेतन्याहू की लीडरशिप पर उठे सलाव

फेल्डस्टीन के पिता यहोशुआ ने अपने बेटे को इजराइल का सच्चा हीरो बताते हुए कहा कि यह दस्तावेज पहले से ही सार्वजनिक क्षेत्र में था। दूसरी ओर एनसीओ की पत्नी ने कहा, "उनका जीवन हमेशा इजरायल के लोगों के लिए समर्पित रहा है।" इस पूरे मामले ने इजराइल की सुरक्षा और नेतन्याहू की लीडरशिप गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल अदालत ने फेल्डस्टीन को हिरासत में रखने की मांग की है, जबकि उनके वकील इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें