Hindi Newsविदेश न्यूज़NASA speaks on Sunita Williams meals in space discussion about sunken cheeks and weakness

धंसे गाल और कमजोरी की खूब है चर्चा, अब सुनीता विलियम्स के खाने-पीने पर बोला NASA

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ताजा भोजन की कमी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। हालांकि, नासा ने स्पष्ट किया है कि दोनों के पास पर्याप्त भोजन मौजूद है और उनकी सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:33 PM
share Share

अंतरिक्ष में पांच महीने से फंसीं नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सेहत पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। हाल ही में सामने आई तस्वीरों में सुनीता विलियम्स के गाल धंसे हुए और उन्हें कमजोर दिखने की वजह से उनके वजन घटने की खबरें सुर्खियों में हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ताजा भोजन की कमी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। हालांकि, नासा ने स्पष्ट किया है कि दोनों के पास पर्याप्त भोजन मौजूद है और उनकी सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही है।

क्या खा रही हैं सुनीता विलियम्स?

नासा के अनुसार, विलियम्स और विलमोर के पास पिज्जा, रोस्ट चिकन, कॉकटेल, नाश्ते के अनाज और ट्यूना जैसे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन ताजा फल और सब्जियों की उपलब्धता सीमित है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि आईएसएस को ताजा भोजन पहुंचने में तीन महीने लगते हैं। शुरुआती कुछ दिनों में ताजा फल मिलते हैं, लेकिन धीरे-धीरे फ्रीज-ड्राइड और पैक किए गए भोजन पर निर्भरता बढ़ जाती है।

नासा के मुताबिक, हर अंतरिक्ष यात्री के लिए प्रतिदिन 1.7 किलो भोजन तय किया गया है, जो उनकी दैनिक जरूरतों के मुताबिक होता है। यह खाना पृथ्वी पर तैयार किया जाता है और अंतरिक्ष में गर्म करके खाया जाता है। भोजन को मैग्नेटिक ट्रे पर रखा जाता है ताकि वह शून्य गुरुत्वाकर्षण में इधर-उधर न हो। इसके अलावा, आईएसएस पर पसीने और मूत्र को रिसाइकिल करके पीने का पानी बनाया जाता है।

वजन घटने की खबरों का खंडन

हाल ही में जारी तस्वीरों में सुनीता विलियम्स को पतला और गाल धंसा हुआ दिखने पर उनकी सेहत को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। विलियम्स ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण वजन का स्थान बदल जाता है, जिससे शरीर की बनावट अलग दिखती है। नासा का कहना है कि भोजन की कमी की कोई समस्या नहीं है और वजन घटने जैसी बातें गलत हैं। नासा ने यह भी भरोसा दिलाया कि अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ हैं और उनके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें