हिजबुल्ला के नए चीफ नईम कासिम के शिकार पर इजरायल, फोटो शेयर कर कहा- ज्यादा नहीं टिकेगा
- नईम कासिम लंबे समय से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है। नसरल्ला की मौत के बाद सफेद पगड़ी पहना भूरी दाढ़ी वाला मौलवी कासिम अक्सर लेबनानी आतंकवादी समूह का सार्वजनिक चेहरा रहा है। कासिम हिजबुल्ला के संस्थापक सदस्यों में से एक है
लगातार चीफ खो रहे लेबनानी समूह हिजबुल्ला के नए नेता नईम कासिम को भी इजरायल ने चेतावनी दे दी है। इजरायल की सेना ने कासिम को 'अस्थाई नियुक्ति' करार दिया है। इससे पहले हिजबुल्ला की कमान हसन नसरल्ला के हाथ थी, जिसकी सितंबर में एक हवाई हमले में मौत हो गई थी। इजरायल ने ईरान को हमला करने पर करारा जवाब देने की चेतावनी दे दी है।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्ला के नए प्रमुख कासिम की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'अस्थाई नियुक्ति। ज्यादा समय के लिए नहीं है।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।' खास बात है कि इजरायल के हमले में हाशिम सैफिद्दीन की मौत हो गई थी। वह हिजबुल्ला के एग्जिक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख था। माना जा रहा था कि वह नसरल्ला की जगह ले सकता है।
कौन है नईम कासिम
कासिम लंबे समय से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है। नसरल्ला की मौत के बाद सफेद पगड़ी पहना भूरी दाढ़ी वाला मौलवी कासिम अक्सर लेबनानी आतंकवादी समूह का सार्वजनिक चेहरा रहा है। कासिम हिजबुल्ला के संस्थापक सदस्यों में से एक है, लेकिन समर्थकों का मानना है कि उसमें (कासिम) न तो नसरल्ला सरीखा करिश्मा है और न ही उसके जैसे भाषण देने का कौशल।
इस महीने की शुरुआत में एक टेलीविजन संबोधन में, कासिम ने दावा किया था कि नसरल्ला की हत्या के बाद भी हिजबुल्ला की सैन्य क्षमताएं बरकरार हैं। कासिम ने इजराइलियों को चेतावनी दी थी कि लड़ाई जारी रहने पर उन्हें और नुकसान होगा।
वह 32 वर्षों तक नसरल्ला के डिप्टी के रूप में काम कर चुका है और लंबे समय से हिजबुल्ला का सार्वजनिक चेहरा भी रहा है, जो स्थानीय और विदेशी मीडिया संगठनों को इंटरव्यू देता आया है। हिजबुल्ला के करीबी लेबनानी विश्लेषक कासिम कासिर ने कहा कि कासिम की नियुक्ति से पता चलता है कि हिजबुल्ला खुद ही अपना संचालन कर रहा है और जैसा कि कुछ लोगों ने बताया है, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के सलाहकार अब समूह के प्रभारी नहीं हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।