Hindi Newsविदेश न्यूज़Muhammad Yunus decree in Bangladesh new restriction imposed on media access to government

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस का फरमान, मीडिया की सरकार तक पहुंच पर लगाया नया प्रतिबंध

  • Bangladesh news: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मीडिया के ऊपर नया प्रतिबंध लगा दिया है। पत्रकारों की सचिवालय तक पहुंच को सुनिश्चित करने वाले कार्डों को यूनुस सरकार ने रद्द कर दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार ने मीडिया के ऊपर नए प्रतिबंध लगा दिए है। सरकार की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि सरकार ने सचिवालय में आने के लिए पत्रकारों को जारी किए मान्यता कार्डों को रद्द कर दिया है। ऐसे में इन सभी पत्रकारों की सचिवालय तक पहुंच को अगले आदेश तक सीमित कर दिया गया है। बांग्लादेश सरकार की तरफ से इस आदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया गयाा कि सरकार ने यह कदम सुरक्षा कारणों की वजह से उठाया है।

बांग्लादेशी गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। ढ़ाका के सेगुनबागीचा में स्थित बांग्लादेशी सचिवालय बांग्लादेशी सरकार का मुख्यालय है। यहां पर सरकार के अधिकांश मंत्रालयों और सरकारी एजेंसियों के कार्यालय हैं। बांग्लादेश सरकार पत्रकारों को सचिवालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए एक कार्ड जारी करता है। इसी कार्ड के आधार पर पत्रकारों को सचिवायल में एंट्री मिलती है।

सरकार की तरफ से बताया गया कि यह फैसला कुछ दिनों पहले सचिवालय में लगी आग की वजह से लिया गया। इस आग में ऑफिस का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया था। इसमें कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी शामिल थीं।

ये भी पढ़ें:चिन्मय दास को रिहा नहीं करना चाहती बांग्लादेशी सरकार, वकील ने किया बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:हसीना को वापस नहीं भेजेगा भारत, क्यों इसके लिए बांग्लादेश सरकार से टकराव मंजूर

प्रेस कार्ड रद्द करने के फैसले पर मीडिया से बात करते हुए यूनुस ने बताया कि पुराने कार्डों को रद्द कर दिया गया है। सरकार उन सभी कार्डों की समीक्षा करेगी उसके बाद सूचना विभाग जल्दी ही इंटरनेशनल और नेशनल दोनों प्रकार के न्यूज चैनलों के लिए आवेदन आमंत्रित करेगी। हाल में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर यूनुस ने कहा कि इसके लिए सरकार ने अस्थायी दैनिक कार्ड जारी करने का फैसला लिया है।

इससे पहले 5 अगस्त को कथित छात्र आंदोलन के नेतृत्व में पिछले डेढ़ दशक से बांग्लादेश की सत्ता संभालने वाली शेख हसीना का तख्ता पलट कर दिया गया था। इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया गया। शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लेकर एक नया तांडव शुरू हुआ। इस हिंसा में करीब 600 लोग मारे गए। दुनियाभर से इस हिंसा के खिलाफ आवाजें उठी। शेख हसीना इस समय भारत में हैं और बांग्लादेश लगातर उन्हें बांग्लादेश भेजने के लिए कह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें