Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़More than 100 ex Republican officials supports Kamala Harris for US Presidential election 2024

डोनाल्ड ट्रंप को अब 100 से ज्यादा रिपब्लिकन ने ही बता दिया अयोग्य, कमला हैरिस को समर्थन

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अब 100 से ज़्यादा पूर्व रिपब्लिकन ने ट्रंप को अयोग्य बता दिया है और डेमोक्रेट कमला हैरिस का समर्थन किया है। हाल के हफ़्तों में कई रिपब्लिकन ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार का समर्थन किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:49 AM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में चुनावी दावेदारी पेश कर रहे डेमोक्रेट और रिपब्लिकन उम्मीदवार अब इस रेस को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नहीं भाएगी। खबरों के मुताबिक बुधवार को 100 से ज़्यादा रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति अधिकारियों ने एक कॉमन चिट्ठी में राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है। इस चिट्ठी में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के एक और कार्यकाल के लिए अयोग्य बताया है।

इस चिट्ठी के जरिए रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति प्रशासन के पूर्व अधिकारियों ने भी ट्रंप को समर्थन ना देने की बात कही है। इसके साथ-साथ डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और बराक ओबामा जैसे दिग्गजों ने भी नवंबर के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस को अपना समर्थन दिया है। उनके साथ कांग्रेस के कुछ पूर्व GOP सदस्य भी शामिल हुए।

ट्रंप को समर्थन ना देने की ये वजहें

इस चिट्ठी में कहा गया है, "हमारा मानना ​​है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को एक सिद्धांतवादी, गंभीर और शांत नेता होना चाहिए।" इसमें आगे कहा गया, "हम कई घरेलू और विदेश नीति के मुद्दों पर कमला हैरिस से असहमत हो सकते हैं लेकिन हमारा मानना ​​है कि उनके पास राष्ट्रपति के रूप में सेवा देने के लिए जरूरी गुण हैं और डोनाल्ड ट्रंप में नहीं हैं। इसलिए हम उनके राष्ट्रपति बनने का समर्थन करते हैं।" चिट्ठी में आगे कहा गया है, "हम डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव का विरोध करते हैं। राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने सरकार में दैनिक अराजकता को बढ़ावा दिया, हमारे दुश्मनों की तारीफ की और हमारे सहयोगियों को कमतर आंका, सेना का राजनीतिकरण किया और हमारे दिग्गजों का अपमान किया। ट्रंप ने अमेरिकी हितों से ऊपर अपने व्यक्तिगत हित को प्राथमिकता दी और हमारे मूल्यों, लोकतंत्र और इस देश के साथ विश्वासघात किया।"

कई रिपब्लिकन शामिल

हाल के हफ्तों में कई रिपब्लिकन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है। इनमें वर्जीनिया की पूर्व सांसद बारबरा कॉम्स्टॉक भी शामिल हैं। अन्य रिपब्लिकन जिन्होंने हैरिस का समर्थन किया है, उनमें अल्बर्टो गोंजालेस, रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल हैं, जिन्होंने डब्ल्यू बुश प्रशासन के तहत काम किया, पूर्व इलिनोइस सांसद एडम किंजिंगर, साथ ही ट्रम्प के पूर्व प्रेस सचिव स्टेफ़नी ग्रिशम और संचार निदेशक एंथनी स्कारामुची शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें