पाकिस्तानी सीमा पर खूनी जंग; आतंकी हमले में 5 बलूच ईरानी सैनिकों की मौत
- पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर हुए एक आतंकी हमले में ईरान के 5 सैनिकों की मौत हो गई है। ईरान की सरकारी एजेंसी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। इस इलाके में आतंकवादी समूहों, ड्रग तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच अक्सर झड़पें होती रहती हैं।
पाकिस्तान में आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच रविवार को पाकिस्तानी सीमा के पास हुए आतंकवादी हमले में 5 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि मारे गए जवान अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के स्वयंसेवी बासिज बल के बलूच सदस्य थे। रिपोर्ट के मुताबिक हमला सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर में हुआ है। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले ईरान ने बताया था कि रिवोल्यूशनरी गार्ड बलों ने एक सैन्य अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था और नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि संदिग्ध किस समूह से जुड़े हुए थे।
गौरतलब है कि पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने इलाके में यहां रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख सहित चार लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पहले सितंबर में दो अलग-अलग हमलों में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में चार सैनिकों की मौत हो गई थी। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने ली थी। ये समूह जातीय बलूच अल्पसंख्यक के लिए अधिकारों की मांग करता है।
सरवन शहर ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,400 किलोमीटर दूर स्थित है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित इस इलाके में आतंकवादी समूहों, ड्रग तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच अक्सर झड़प होते हैं। वहीं यह ईरान के सबसे कम विकसित भागों में से एक है। यहां रहने वाले सुन्नी मुस्लिम और ईरान के शिया मुस्लिमों के बीच संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।