Hindi Newsविदेश न्यूज़lebanon war updates israel hit 1600 places of hezbullah one week emergency in israel

एक ही बार में 1600 ठिकानों पर हमला, लेबनान में जान बचाकर भाग रहे लोग; इजरायल में भी इमरजेंसी

  • इजरायल ने एक ही बार में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर हमला बोला। लेबनान में लोग जान बचाकर भागते दिखे। इजरायल ने भी एक हफ्ते की इमरजेंसी जारी कर दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 08:43 AM
share Share
Follow Us on

गाजा के बाद अब लेबनान को श्मशान बनाने में जुटे इजरायल ने हिजबुल्लाह के आतंक के खिलाफ ऐक्शन शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने दो दशक में सबसे बड़ा अटैक किया। लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर एक साथ धावा बोला। इजरायली हमले में इतनी तबाही मच गई कि लोग जान बचाकर भागते नजर आए। इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 500 पहुंच गई है, जिसमें 90 महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों की संख्या हजारों में हैं। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उधर, हिजबुल्लाह के खिलाफ महायुद्ध का बिगुल फूंक चुके इजरायल ने अपने यहां भी एक हफ्ते की इमरजेंसी जारी कर दी है। इजरायल पर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के भी काउंटर अटैक का खतरा मंडरा रहा है।

इजरायली सेना ने लेबनान को दूसरा गाजा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को इजरायली सेना ने इतने भीषण हवाई हमले किए कि पूरा लेबनान थर्रा गया। हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 500 पहुंच गई है। इजरायली सेना ने हमले के बाद बयान में कहा कि उसने हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाया। आईडीएफ ने तस्वीरों के साथ बयान जारी किया कि लेबनान में हिजबुल्लाह ने आम लोगों के घरों को अपना शस्त्रागार बनाकर रखा था। सेना पहले ही आम लोगों को चेतावनी दे चुकी थी कि वे हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाएं।

नेतन्याहू की लेबनान के लोगों से फिर अपील

हमलों के कुछ घंटों बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी लोगों से संपर्क किया और उनसे हिजबुल्लाह के लिए मानव ढाल न बनने का अनुरोध किया। नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि उनका निशाना हिजबुल्लाह हैं क्योंकि उसने हमारी उत्तरी सीमा में लगातार हमलों से इजरायली लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उत्तरी सीमा पर रह रहे लोग लगातार पलायन कर रहे हैं। हमारा काम उन्हें फिर से उनका घर देना है। इसके लिए हिजबुल्लाह को मिटाना जरूरी है।

इजरायल में भी इमरजेंसी

हिजबुल्लाह के तजे होते संघर्ष को देखते हुए इजरायल सरकार ने भी देशभर में हफ्तेभर की इमरजेंसी घोषित कर दी है। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के प्रस्ताव के बाद सोमवार शाम को यह घोषणा की गई। इस निर्णय को होम फ्रंट कमांड को बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जारी किया गया है। इमरजेंसी आगामी 30 सितंबर तक जारी की गई है। घोषणा में कहा गया है, "संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों और पूरे देश में नागरिकों पर हमलों की उच्च संभावना के कारण यह निर्णय लिया गया है।

ईरान बोला- हमें भड़काना चाहता है इजरायल

दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए व्यापक इजरायली हवाई हमलों में सोमवार को कम से कम 492 लोग मारे गए और 1,645 से अधिक घायल हो गए। इजरायल ने चेतावनी दी है कि समूह के खिलाफ हमले बढ़ेंगे और लेबनानी नागरिकों को उन क्षेत्रों से भागने की चेतावनी दी गई है जहां ईरान समर्थित आतंकवादी समूह के हथियार छिपाने की आशंका है। इस बीच ईरान का आरोप है कि इजरायल तेहरान को भड़काने के लिए हमले कर रहा है। ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें