सऊदी अरब में 'शांति वार्ता', उधर रूस ने मचा दी तबाही; यूक्रेन पर 176 ड्रोन अटैक
यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब में वार्ता के बीच ही रूस ने यूक्रेन में 176 ड्रोन अटैक कर दिए। यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि 103 ड्रोन मार गिराए गए।
यूक्रेन को लेकर सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बीच बातचीत हो रही है। वहीं यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूस ने 176 ड्रोन से हमला किया है। इस हमले के बाद 38 अपार्टमेंट खाली करना पड़ हैं। वहीं एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यूक्रेनी सेना ने कहा कि एयरफोर्स ने कम से कम 103 ड्रोन मार गिराए। वहीं 67 ड्रोन अपने टारगेट पर नहीं पहुंच पाए। कुछ जगहों पर ड्रोन गिरने की वजह से आग लग गई। रूस ने इस हमले को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।
वहीं सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने तथा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत शुरू की है। रियाद के दिरियाह पैलेस में हुई यह बैठक ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस को अलग-थलग करने की अमेरिकी नीति को बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है तथा इसका उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करना है।
इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के प्रति अमेरिकी नीति को यह कहकर बदल दिया था कि वह और पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि अगर कीव भाग नहीं लेता है तो उनका देश परिणाम को स्वीकार नहीं करेगा।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार रात सऊदी राजधानी पहुंचे। उशाकोव ने कहा कि वार्ता ‘पूरी तरह से द्विपक्षीय’ होगी और इसमें यूक्रेनी अधिकारी शामिल नहीं होंगे।
विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूसी प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। यह वार्ता अमेरिका-रूस संबंधों में विस्तार का प्रतीक है, जो लगभग तीन वर्षों से जारी युद्ध के बाद हुई है। इस युद्ध के कारण अमेरिका-रूस संबंध दशकों में सबसे खराब स्तर पर पहुंचे हुए हैं। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।