खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, निज्जर का था करीबी
- गोलीबारी के मामले में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाला के खिलाफ भारत में यूएपीए के तहत केस दर्ज है और मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया जा चुका है।
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने अर्श को पिछले महीने पड़ोसी देश में हुई गोलीबारी के सिलसिले में अरेस्ट किया है। अर्श खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का भी खास माना जाता था। निज्जर की पिछले साल कनाडा में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार, अर्श डाला की कनाडा में हुई गिरफ्तारी की पुष्टि भारतीय सिक्योरिटी एजेंसी ने भी कर दी है। 27 और 28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में हुई एक गोलीबारी को लेकर डाला पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच कनाडा की हॉल्टन रीजनल पुलिस सर्विस कर रही है, जिसके बाद अब अर्श की गिरफ्तारी हुई है। अर्शदीप के खिलाफ भारत में भी कई मामले दर्ज हैं। वह कई आपराधिक मामलों में भारत में वॉन्टेड है। अभी कनाडा में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है।
भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ महीनों में रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। 18 जून 2023 को निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, कनाडा ने कभी भी सबूत नहीं दिए और भारत ने इन आरोपों को शुरू से ही खारिज किया है।
अर्शदीप का जन्म 21 मई, 1996 में हुआ था और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़ा हुआ है। इसी केटीएफ का चीफ हरदीप सिंह निज्जर भी था। अर्श कई मामलों में हुई टारगेटेड किलिंग में भी शामिल था। उसके खिलाफ भारत में यूएपीए के तहत मामले दर्ज हैं। डाला से जुड़े लोगों ने नवंबर 2020 में डेरा सच्चा सौदा के फॉलोवर मनोहर लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा, उसपर एक और डेरा के फॉलोवर किल शक्ति सिंह की किडनैपिंग की साजिश रचने का भी आरोप है। डाला ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इलेक्ट्रिशियन परमजीत सिंह की हत्या की भी जिम्मेदारी ले चुका है। पंजाब पुलिस डाला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।