Hindi Newsविदेश न्यूज़Khalistan Murdabad slogans resonate across Canada Hindus attacked strong message for Trudeau

कनाडा में जहां हुआ हिंदुओं पर हमला, वहां गूंजा 'खालिस्तान मुर्दाबाद' का नारा; ट्रूडो को सख्त संदेश

  • घटना के बाद कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे। इन लोगों के हाथों में भारत के झंडे थे, कुछ लोगों के हाथों में भगवा झंडे भी नजर आए।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाTue, 5 Nov 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

कनाडा में खालिस्तानी गुटों द्वारा हाल ही में एक हिंदू मंदिर पर हमले के बाद भारतीय मूल के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। कनाडा में जहां हिंदुओं पर हमला किया गया वहां अब बड़ी संख्या में लोग खालिस्तानी मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए। उन्होंने खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ प्रदर्शन किया और "खालिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए। इस घटना ने हिंदू समुदाय को एकजुट कर दिया है, और वे खालिस्तानी नफरत और आतंकवाद का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

टोरंटो और अन्य बड़े शहरों में आयोजित इन प्रदर्शनों में भारतीय समुदाय ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपने धर्म और संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस प्रकार की हिंसक घटनाओं का कड़ा जवाब देंगे। घटना के बाद कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे। इन लोगों के हाथों में भारत के झंडे थे, कुछ लोगों के हाथों में भगवा झंडे भी नजर आए। लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे। इस मंदिर के बाहर ही खालिस्‍तानियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाई थीं, उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।

प्रदर्शन के दौरान, भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों ने ट्रूडो सरकार को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वह खालिस्तानी गुटों पर सख्त कार्रवाई करे और देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शनकारी कनाडा में खालिस्तानी तत्वों के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर कर सकती हैं। इससे पहले कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की थी।

‘कनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए।

भारत ने सोमवार को मंदिर पर हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत ‘‘बहुत ही चिंतित’’ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बयान में कहा, ‘‘हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें