Hindi Newsविदेश न्यूज़Kemi Badenoch replaces Rishi Sunak as new leader of Conservatives first black leader

ऋषि सुनक की जगह यह महिला होगी ब्रिटेन में विपक्ष की नेता, कौन हैं केमी बेडेनॉच; पार्टी प्रमुख भी बनीं

केमी बेडेनॉच शनिवार को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व संभालने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं। उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ऋषि सुनक की जगह ली है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, लंदनSun, 3 Nov 2024 07:26 AM
share Share

केमी बेडेनॉच शनिवार को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व संभालने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं। उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ऋषि सुनक की जगह ली है। कंजर्वेटिव पार्टी ब्रिटेन में 14 सालों तक सत्ता में रहने के बाद चुनाव में करारी हार मिलने पर अपने को पुन: संगठित करने की कोशिश में जुटी है। बेडेनॉच ने दक्षिण मध्यमार्गी पार्टी के लगभग 100,000 सदस्यों द्वारा किये गये मतदान में प्रतिद्वंद्वी सांसद रॉबर्ट जेनरिक को हराया। वह किसी प्रमुख ब्रिटिश राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। गौरतलब है कि ऋषि सुनक के नेतृत्व में जुलाई में कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई थी। कंजर्वेटिव पार्टी को 200 से अधिक सीट गंवानी पड़ी और वह 121 पर सिमट गयी। यह 1832 के बाद से इस दल की सबसे बुरी हार थी। चार जुलाई को हार के बाद सुनक ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

नाईजीरियाई मूल की 44 वर्षीय सांसद बेडेनॉच ने ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद तीन महीने तक चले (पार्टी के) नेतृत्व (अध्यक्ष) चुनाव के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री रॉबर्ट जेनरिक को हराया। चरणबद्ध चुनाव प्रक्रिया में नेतृत्व की दौड़ में अंतिम रूप से ये दोनों उम्मीदवार रह गए थे और बेडेनॉच ने 53,806 वोट प्राप्त कर जेनरिक को हराया। जेनरिक को 41,388 वोट मिले। बतौर निर्वाचन अधिकारी बॉब ब्लैकमैन ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। आवास, समुदाय और स्थानीय सरकार विभाग की छद्म मंत्री (संबंधित मूल मंत्री के कामकाज की निगरानी करने वाली विपक्ष की एक नेता) बेडेनॉच ने अपने पूर्ववर्ती सुनक को धन्यवाद देते हुए अपनी बात रखी। बता दें कि ऋषि सुनक पार्टी के प्रथम ब्रिटिश भारतीय नेता थे।

बेडेनॉच ने कहाकि मैं ऋषि को धन्यवाद देना चाहती हूं, ऐसे मुश्किल समय में कोई भी इतनी मेहनत नहीं कर सकता था। ऋषि, आपने जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद। हम सभी आपको और आपके शानदार परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सुनक ने इसपर कहाकि केमी बेडेनॉच को कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुने जाने पर बधाई। मुझे पता है कि वह हमारी महान पार्टी की एक बेहतरीन नेता होंगी। वह हमारी पार्टी को नया जीवन देंगी, कंजर्वेटिव मूल्यों के लिए खड़ी होंगी और लेबर पार्टी से मुकाबला करेंगी। आइए हम सब उनके साथ एकजुट हों।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी नए विपक्षी नेता को बधाई दी और देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए एक ‘वेस्टमिंस्टर पार्टी के पहले अश्वेत नेता’ के रूप में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहाकि मैं ब्रिटिश जनता के हित में आपके और आपकी पार्टी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। बेडेनॉच ने कहाकि हमारी पार्टी हमारे देश की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन हमारी बात सुनी जाए, इसके लिए हमें ईमानदार होना होगा, इस तथ्य के बारे में ईमानदार होना होगा कि हमने गलतियां की हैं, इस तथ्य के बारे में ईमानदार होना होगा कि हमारे मानदंडों में गिरावट आयी है।

उन्होंने कहाकि सच बोलने का समय आ गया है... अपने सिद्धांतों के लिए खड़े होने का, अपने भविष्य की योजना बनाने का, अपनी राजनीति और अपनी सोच को फिर से स्थापित करने का, और अपनी पार्टी एवं अपने देश को वह नई शुरुआत देने का, जिसके वे हकदार हैं। अब काम पर लगने का समय है, नवीनीकरण का समय है। उन्होंने 2029 में अगले चुनाव में पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए तैयार करने का संकल्प लिया।

वर्षों के विभाजन, घोटाले और आर्थिक उथल-पुथल के बाद पार्टी की प्रतिष्ठा को बहाल करने, अर्थव्यवस्था और आव्रजन सहित प्रमुख मुद्दों पर लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की नीतियों की खामियां उजागर करने और 2029 तक होने वाले अगले चुनाव में कंजर्वेटिव को सत्ता में वापस लाने की कोशिश करना नये नेता की चुनौती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें