Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Kamala Harris brutally mocks Chicken Man Trump after he rejects second debate

चिकन मैन… दूसरी बहस के लिए मना करने पर कमला हैरिस ने ट्रंप को मजेदार अंदाज में मारा ताना

  • डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के साथ दूसरी बहस में आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब हैरिस के चुनावी अभियान ने GOP उम्मीदवार ट्रंप की तुलना चिकन से की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:10 AM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। नवंबर में होने वाले इस चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवारों में जुबानी जंग जारी है। इस बीच उनके पहले डिबेट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने दूसरी बहस के लिए इनकार कर दिया है। इसके बाद कमला हैरिस के चुनावी अभियान ने उन पर निशाना साधा और उनकी तुलना मुर्गे से कर दी। इससे पहले ट्रुथ सोशल पर बात करते हुए ट्रंप ने घोषणा की थी कि मंगलवार की बहस के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ कोई दूसरी बहस नहीं करेंगे। ट्रंप ने दावा किया है कि वे बहस के विजेता थे और उन्होंने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया।

ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, "कोई तीसरी बहस नहीं होगी!!" इसके बाद कमला हैरिस के अभियान के चेयरमैन डेविड प्लॉफ ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप का मजाक उड़ाया। उन्होंने लिखा, "आखिरकार हमें उनके तुलना का जानवर मिल गया, चिकन।" इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रंप और चिकन को लेकर मजेदार पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई। उन्होंने आगे लिखा, "देखते हैं कि चिकन मैन आज रात अपने भाषण से हैनिबल लेक्टर को हटाते हैं या नहीं। अगर वह ऐसा करते हैं, तो यह दर्शाता है कि मंगलवार रात को उस बिंदु पर वो अपमानित हुए थे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह और अच्छा होगा।” दरअसल ट्रंप अपने भाषणों में हैनिबल लेक्टर नाम के एक फिल्मी किरदार का जिक्र करते रहे हैं। उनके मुताबिक यह अमेरिका में बढ़ रहे अपराधिक मामलों को दर्शाता है।

एक और बहस की जरूरत नहीं- ट्रंप

गुरुवार को एरिज़ोना के टक्सन में एक रैली के दौरान ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा कि दो बहसें, एक बाइडेन और दूसरी हैरिस के खिलाफ काफी थीं और क्योंकि वे जीत चुके हैं इसलिए कोई तीसरी बहस नहीं होगी।" उन्होंने आगे कहा, "वैसे भी बहुत देर हो चुकी है। आपको वोट देना चाहिए।" न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "हमें नहीं लगता कि किसी और बहस की कोई ज़रूरत है"।

पहले ट्रंप में कमला दिखी हावी

वहीं हैरिस ने कहा है कि वोटर्स के प्रति दायित्व को देखते हुए एक और बहस होनी चाहिए। कई सर्वे के मुताबिक हैरिस ने बहस के दौरान ट्रम्प से बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों द्वारा "पालतू जानवरों को खाने" और डेमोक्रेट द्वारा शिशुओं की हत्या का समर्थन करने जैसे बेतुके बयान दिए। दूसरी ओर हैरिस ने कई मुद्दों पर उन्हें घेरा और काफी आक्रमक नजर आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें