Hindi Newsविदेश न्यूज़justin trudeau threats donald trump over tariff might adverse effect on economy

हम यह नहीं चाहते थे...अमेरिकी टैरिफ पर बिलबिलाया कनाडा; जस्टिन ट्रूडो ने दे दी डोनाल्ड ट्रंप को धमकी

  • कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ के फैसले के बाद जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप पर भड़क गए हैं। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है। ट्रूडो ने ऐलान कर दिया है कि वह 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
हम यह नहीं चाहते थे...अमेरिकी टैरिफ पर बिलबिलाया कनाडा; जस्टिन ट्रूडो ने दे दी डोनाल्ड ट्रंप को धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिवार को कनाडा से आयात की जाने वाली चीजों पर 25 फीसदी का टैरिफ लागू कर दिया है। अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका देने वाले इस फैसले से कनाडा बौखला गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप को धमकी देने लगे हैं। उन्होंने कहा, हम यह चाहते तो नहीं थे लेकिन कनाडा इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कनाडा की सरकार भी 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लागू कर देगा।

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सीधे अमेरिकियों से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीधे तौर पर अमेरिका के लोगों और अर्थव्यवस्था पर असर डालेगी। ट्रूडो ने कहा कि मंगलवार से ही 30 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ लागू हो जाएगा। इसके अलावा बाकी के 125 अरब डॉलर के उत्पादों पर आने वाले 21 दिनों में नया टैरिफ लगा दिया जाएगा।

ट्रूडो ने कहा, यह टैरिफ मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसके परिणाम अमेरिका के लोगों को भी भुगतने होंगे। जस्टिन ट्रूडो ने पहले भी कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो तुरंत जवाब दिया जाएगा। बता दें कि चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और चीन को सीधे तौर पर धमकी दे दी थी कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह दोनों देशों पर 25 फीसदी टैरिफ थोप देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडाऔर मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। वहीं चीन पर10 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने आते ही मेक्सिको की सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगा दिया है।

अमेरिका कस सकता है और कड़ा शिकंजा

अब सवाल यह है कि कहीं यह टैरिफ की जंग विकराल रूप ना ले ले। इन देशों के एक्शन के बाद डोनाल्ड ट्रंप और ज्यादा टैरिफ की दरें बढ़ा सकते हैं। ऐसे में चीन, कनाडा और मेक्सिको के साथ आर्थिक तनाव चरम पर पहुंच सकता है। वहीं अमेरिका की आम जनता के लिए यह फैसला मुश्किल खड़ा कर सकता है क्योंकि इससे महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें:तो अफगानिस्तान के अरबों डॉलर खुद रख लेगा US? आतंकी बताकर तालिबान को दिखाया ठेंगा
ये भी पढ़ें:लगातार मुश्किल में यूनुस सरकार, US के बाद इस देश ने छोड़ा साथ; कई प्रोजेक्ट ठप

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से तेल, बिजली और एनर्जी इंपोर्ट पर 10 फीदी का टैरिफ लगाया है। वह चाहते हैं कि गैसोलीन और घर को गर्म करने वाले तेलों की कीमतों में ज्यादा इजाफा ना हो। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि देश को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम जरूरी है। उन्होंने कहा कि अवैध एलियंस और ड्रग्स को अमेरिकी सीमा में आने से पूरी तरह रोक दिया जाएगा। मैक्सिको का कहना है कि अमेरिका जो भी फैसला लेगा उसके जवाब में प्लान ए. बी और सी तैयार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें