Hindi Newsविदेश न्यूज़Justin Trudeau said he has one regreat After Resigning As Canada PM

एक अफसोस रह गया… इस्तीफा देने के बाद जस्टिन ट्रूडो को किस बात का रह गया पछतावा?

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जाते-जाते उन्होंने अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों के अलावा एक अफसोस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा है कि वह चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव करना चाहते थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on

कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता रहे जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार पद से इस्तीफा दे दिया है। लगभग एक दशक तक सत्ता संभालने के बाद 53 साल के ट्रूडो ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी घोषणा कर दी। ओटावा में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों के अलावा एक अफसोस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस साल देश में होने वाले आम चुनाव से पहले उन्हें पद छोड़ना पड़ा है जिससे उन्हें एक बात का पछतावा रह गया।

ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "अगर मुझे किसी बात का पछतावा है, खासकर जब हम इस चुनाव के करीब पहुंच रहे हैं, तो मैं चाहता था कि हम इस देश में सरकार को चुनने के तरीके को बदल पाएं ताकि लोग एक ही बैलेट पेपर पर अपना दूसरा या तीसरा विकल्प चुन सकें।” ट्रूडो ने आगे कहा, "देश को अगले चुनाव में एक सही विकल्प मिलना ही चाहिए। और यह साफ हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है और मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता।"

ट्रूडो ने चुना पीछे हटने का विकल्प

इस दौरान ट्रूडो ने यह भी माना कि उनकी पार्टी के सामने इस वक्त बड़ी समस्याएं हैं। कनाडा में बढ़ती महंगाई और अपनी ही पार्टी के अंदर असंतोष जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने को लेकर ट्रूडो को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ट्रूडो को यह पता था कि इस चुनाव में उनकी राहें आसान नहीं होंगी और इसीलिए उन्होंने पीछे हटने का विकल्प चुना।

पोलीवरे की लोकप्रियता बढ़ी

हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव से 20 से अधिक अंकों से पीछे चल रही है। ट्रूडो और उनकी पार्टी की रेटिंग कम होने की वजह से, कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोलीवरे की लोकप्रियता बढ़ रही है। पोलीवरे ट्रूडो की आर्थिक और सामाजिक नीतियों के कट्टर आलोचक हैं। वहीं ट्रूडो को कनाडा के गवर्नर जनरल से 24 मार्च तक संसदीय कार्यवाही स्थगित करने की अनुमति मिल गई है। इससे लिबरल्स को हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्ष का सामना करने से पहले फिर से संगठित होने का समय मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें