Hindi Newsविदेश न्यूज़Joe Biden jokes about rescuing astronauts Sunita Williams Butch Wilmore from space

'मेरी पत्नी भी मुझे...', अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स का जो बाइडन ने उड़ाया मजाक

  • जो बाइडन ने कहा कि वो इस बात को लेकर चिंतित भी हैं। ऐसा हो सकता है कि उनकी पत्नी सच में उन्हें अंतरिक्ष भेजने के लिए कह देगी। वो भी ऐसे समय में जब अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का काम चल रहा हो।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इंटरनेट यूजर्स इस पर भड़के हुए हैं और इसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे यात्रियों का अपमान बताया जा रहा है। पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे से बातचीत में बाइडन ने नासा के एडमिन बिल नेल्सन को देखकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, 'हर बार जब मेरी पत्नी को लगता है कि मैं नियंत्रण से बाहर हो रहा हूं, तो वह कहती है कि मैं नेल्सन को फोन कर दूंगा और उससे कहूंगी कि आपको अंतरिक्ष में भेज दें।'

जो बाइडेन ने कहा कि वो इस बात को लेकर चिंतित भी हैं। ऐसा हो सकता है कि उनकी पत्नी सच में उन्हें अंतरिक्ष भेजने के लिए कह देगी। वो भी ऐसे समय में जब अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का काम चल रहा हो। बाइडन की यह बात सुनकर पेरू की राष्ट्रपति की हल्की से हंसी फुट पड़ी। मालूम हो कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को नासा से बोइंग के स्टारलाइनर के साथ 8 दिन के मिशन पर भेजा गया था। मगर, तकनीकी समस्याओं के चलते वे लगभग 7 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। अब उनके वापस लौटने का इंतजार फरवरी तक बढ़ गया है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स उन्हें अपने क्रू ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लाएगी।

बीते महीने अंतरिक्ष से लौटे थे 4 यात्री

बोइंग के कैप्सूल में खराबी आ जाने और तूफान मिल्टन की वजह से करीब 8 महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद 4 अंतरिक्ष यात्री बीते महीने धरती पर लौट आए। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सप्ताह के मध्य में रवाना होने के बाद स्पेस एक्स के कैप्सूल में लौटे ये अंतरिक्ष यात्री पैराशूट की मदद से फ्लोरिडा के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में उतरे। इन तीन अमेरिकी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को दो महीने पहले ही धरती पर लौटना था। लेकिन बोइंग के नए ‘स्टारलाइनर अंतरिक्ष कैप्सूल’ में समस्या आ जाने के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘स्टारलाइनर अंतरिक्ष कैप्सूल’ खाली ही लौटा। इसके बाद तूफान ‘मिल्टन’ की वजह से समुद्र में खराब हालात और तेज हवाओं के कारण भी उनकी वापसी में दो सप्ताह की देरी हुई। स्पेस एक्स ने मार्च में नासा के मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बैरेट और जीनेट एप्स और रूस के एलेक्जेंडर ग्रेबेंकिन को अंतरिक्ष भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें