Hindi Newsविदेश न्यूज़joe biden granted clemency 1500 prisoners before leaving seat for donald trump

कुर्सी छोड़ने से पहले जो बाइडेन ने कर दिया ऐसा काम, ट्रंप भी हैरान; एक साथ 1500 को क्षमादान

  • राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले जो बाइडेन ने 1500 लोगों के गुनाह माफ कर दिए हैं। इनमें से ज्यादातर की सजा कम की गई है। वहीं 39 लोगों को पूर्ण क्षमादान दे दिया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्म होने से पहले गुरुवार को एक ही दिन में जो बाइडेन ने 1700 लोगों की सजा कम कर दी। जनकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान इन कैदियों को जेल से छोड़ दिया गया था और घर में ही नजरबंद कर दिया गया था। इस लिस्ट में चार भारतवंशी भी शामिल हैं। जो बाइडेन ने हिंसक अपराधाों में सामिल 39 लोगों की सजा माफ कर दी है। बता दें कि हाल ही में जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन के भी गुनाह माफ कर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में एक साथ क्षमादान पहली बार हुआ है। सूत्रों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथियों ने भी जो बाइडेन के इस फैसले पर हैरानी जताई है।

जो बाइडेन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति के तौर पर उन्हें अपनी दया दिखाने का मौका मिला है। जिन लोगों ने अपनी गलती मान ली है और भविष्य में साफ-सुथरा जीवन जीने का वादा किया है उन्हें अवसर मिलना जरूरी है। ऐसे में समाज को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिन लगों के गुनाह माफ किए गए हैं या फिर सजा कम की गई है उनमें ज्यादातर ड्रग तस्करी से जुड़े हैं।

बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को भी अवैध हथियार रखने टैक्स चोरी और ड्रग्स के तीन मामलों में सजा सुना दी गई थी। हालांकि जो बाइडेन ने उनकी सजा माफ कर दी। जो बाइडेन ने कहा कि राजनीति ही माहौल गंदा कर देती है। उन्होंने कहा था कि हंटर को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। यह भी बताया जा रहा है कि वकीलों का प्रेशर है कि डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से पहले ही जो बाइडेन मौत की सजा पाने वाले लोगों क माफ कर दें। संभव है कि जो बाइडेन उन लोगों को भी क्षमादान दे दें जिन लोगों ने कैपिटल हिल पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में हंगामा किया था।

जन भारतवंशियों को माफी मिली है उनमें डॉ. मीरा सचदेवा का भी नाम है। धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उनपर 82 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। उनके अलावा बाबूभाई पटेल, विक्रम दत्ता और कृष्णा मोटे की भी सजा माफ की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें