Hindi Newsविदेश न्यूज़Joe Biden gave relief to the family members in the last decision gave forgiveness in many cases

जो बाइडेन ने आखिरी फैसले में परिवार वालों को दी राहत, कई मामलों में दे गए माफी

  • Joe Biden's last decision: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऑफिस छोड़ने के पहले अपना आखिरी आदेश जारी किया। इस आदेश में बाइडन ने परिवार के कई सदस्यों को अग्रिम माफी दी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
जो बाइडेन ने आखिरी फैसले में परिवार वालों को दी राहत, कई मामलों में दे गए माफी

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आज सोमवार 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। लेकिन इसके पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति के रूप में अपना आखिरी आदेश जारी किया। ऑफिस छोड़ने के कुछ मिनट पहले ही बाइडन ने एक बयान जारी किया। इस बयान के मुताबिक बाइडन ने अपने भाई जेम्स बाइडन, जेम्स की पत्नी सारा जोन्स बाइडन, उनकी बहन वैलेरी बाइडन ओवेन्स, वैलेरी के पति जॉन ओवेन्स और उनके भाई फ्रांसिस बाइडन के लिए अग्रिम माफी की घोषणा की। बाइडन इससे पहले अपने बेटे हंटर बाइडन को भी कर चोरी और बंदूक चोरी के आरोपों से पूरी तरह से माफ कर चुके हैं

बाइडन ने अपने परिवार के अलावा उन कांग्रेस सदस्यों को भी अग्रिम माफी दी है, जिन्होंने चार साल पहले कैपिटल हिल पर हुए हमले में ट्रंप की भूमिका की जांच की थी। बाइडन ने अपने बयान में कहा मेरे परिवार पर लगातार हमले और धमकियां दी जा रही थीं। इसका सबसे बड़ा लक्ष्य मैं ही था। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सारे आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और पक्षपात पूर्ण राजनीति की ही उपज थे। बाइडन ने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि मेरे पास आगामी प्रशासन पर भरोसा करने का कारण नहीं है कि मेरे यहां से चले जाने के बाद यह हमले बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप को सत्ता सौंपने से पहले बाइडेन ने दिखाई दरियादिली, कई अफसरों को क्षमादान
ये भी पढ़ें:ट्रंप की शपथ से पहले ही जो बाइडेन ने लूटी महफिल; गाजा सीजफायर पर ठोक ली अपनी पीठ

बाइडन ने कहा कि उनके द्वारा दी गई माफी का यह मतलब बिल्कुल न निकाला जाए कि इन लोगों ने कोई गुनाह या अपराध किया है। मैंने वस उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध से बचाने के लिए ऐसा किया है। दरअसल, रिपब्लिकर पार्टी की तरफ से बाइडन के परिवार के ऊपर लगातार आरोप लगाए जाते रहे हैं कि बाइडन के पद पर रहते हुए वैश्विक नेताओं तक उनकी पहुंच रही, जिसकी वजह से इन लोगों को आर्थिक लाभ हुआ है।

परिवार के अलावा बाइडन ने पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे लोगों को भी अग्रिम माफी दी है, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जांच का सामना करने की धमकी दी गई थी। इससे इतर बाइडन ने 1975 में दो एफबीआई एजेंटों की हत्या के दोषी दो मूल अमेरिकी कार्यकर्ताओं की सजा को भी कम कर दिया। अब वे लोग शेष सजा अपने घरों में काटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें