इस गांव में बीमार पड़ना है मना; जानिए लोगों पर क्यों लागू करना पड़ा ये अजीबो गरीब नियम
- इटली के एक छोटे से गांव में लोगों पर अजीब सा नियम लागू किया गया है। यहां के लोगों को बीमार ना पड़ने की सख्त हिदायत दी गई है। हालांकि इस नियम को लागू करने के पीछे एक वाजिब कारण भी है।
इटली के छोटे से गांव के लोगों को बीमार ना पड़ने की हिदायत दी गई है। बेलकास्ट्रो नाम के इस गांव के लोगों को कहा गया है कि वह इस बात का सख्ती से पालन करे। बेलकास्ट्रो इटली के सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक कैलाब्रिया में स्थित है। बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि स्थानीय मेयर एंटोनियो टोर्चिया ने इस बात की घोषणा की है। मेयर ने अपने आदेश में कहा है कि बेलकास्ट्रो में रहने वाले लोगों को किसी भी ऐसी बीमारी से बचने का आदेश दिया गया है जिसके लिए इमरजेंसी मेडिकल सहायता की जरूरत हो। वहीं लोगों से दुर्घटनाओं से बचने की भी अपील की गई है। लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने और इसके बजाय ज्यादा समय आराम करने का आदेश भी दिया गया है।
मेयर ने कहा है कि यह ऐलान सिर्फ हंसी-मजाक के लिए नहीं किया गया है बल्कि इसके पीछे गंभीर कारण हैं। दरअसल इस नियम को लागू करने के पीछे का मुख्य कारण यहां की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था है। बेलकास्ट्रो की आबादी लगभग 1,200 है। इस छोटे से गांव में लगभग आधे से ज्यादा लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा है। वही बीमार पड़ने पर इलाज के लिए यहां दूर-दूर तक कोई अस्पताल नहीं है। इस गांव से नजदीकी दुर्घटना और आपातकालीन (A&E) विभाग लगभग 45 किमी दूर है। इस विभाग तक पहुंचाने के लिए भी अच्छी सड़क और कोई साधन भी नहीं है।
बेलकास्ट्रो में गांव के डॉक्टर कभी-कभी ही मिलते हैं। वहीं वीकेंड्स या छुट्टियां वाले दिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होता है। मेयर ने बताया कि इमरजेंसी में आपातकालीन विभाग तक पहुंचना ही एकमात्र रास्ता होता है लेकिन यहां की सड़कें जोखिम से भरी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर का यह आदेश इस गंभीर मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा और यह एक सराहनीय कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।