Hindi Newsविदेश न्यूज़israeli army killed four including old woman in gaza after ceasefire

युद्धविराम के बाद भी गाजा में नहीं रुकी इजरायली सेना, बुजुर्ग महिला समेत चार की कर दी हत्या

  • युद्धविराम के बाद भी इजरायली सेना ने गाजा में चार फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी। गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में सैनिकों ने लौटते समय एक बुजुर्ग महिला समेत चार को मार डाला।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
युद्धविराम के बाद भी गाजा में नहीं रुकी इजरायली सेना, बुजुर्ग महिला समेत चार की कर दी हत्या

इजरायली सैनिकों ने रविवार को गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बुज़ुर्ग महिला सहित चार फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर दी। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक प्रेस बयान में कहा,'गाजा शहर के पूर्व में कुवैत राउंड अबाउट के पास अपने घरों को लौटते समय इजरायली बलों ने तीन फिलिस्तीनियों को मार डाला। उनके शवों को बैपटिस्ट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।'

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक अलग घटना में महना परिवार की एक बुज़ुर्ग महिला को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पास अल-क़रारा शहर के पूर्व में इजरायली बलों ने गोली मार दी। ये हत्याएं नेत्ज़ारिम कॉरिडोर से इजरायली बलों की वापसी के बाद हुई हैं। यह कॉरिडोर एक भूमि की पट्टी है जो गाजा को उत्तर से दक्षिण तक विभाजित करती है।

इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की कि सात अक्टूबर, 2023 से गाजा पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,189 हो गई है जबकि 111,640 अन्य घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में आठ मौतों और दो लोगों के घायल होने की सूचना दी, जिसमें मलबे से बरामद सात शव और एक अतिरिक्त मौत शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा समय में जारी गोलाबारी के कारण जिन क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल है, वहां मलबे के नीचे और भी पीड़ित फंसे हुए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने फिलिस्तीनी निवासियों से रक्तदान करने का आग्रह किया। साथ ही चेतावनी दी कि 15 महीने के युद्ध के बाद रक्तदान का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा,“हमारा रक्त बैंक खाली है, और हमें जीवन बचाने के लिए तत्काल दान की आवश्यकता है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें