Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel shaken by serial bomb blasts in buses police said possibility of terrorist attack

बसों में सीरियल बम धमाकों से दहला इजरायल, पुलिस बोली- आतंकवादी हमले की संभावना

  • इजरायल में बसों और ट्रेनों की व्यापक तलाशी लेने के बाद बम निरस्त करने वाली टीमों ने अपना काम पूरा कर लिया। पुलिस बल बत्त याम में संदिग्धों की तलाश में जांच कर रही थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
बसों में सीरियल बम धमाकों से दहला इजरायल, पुलिस बोली- आतंकवादी हमले की संभावना

इजरायल के केंद्रीय क्षेत्र में एक के बाद एक कई बसों में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इसे एक संभावित आतंकवादी हमला बताया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दो अन्य बसों पर अतिरिक्त विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट में यह संदिग्ध आतंकवादी हमला प्रतीत होता है। बत्त याम में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है।" यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे।

बसों में विस्फोट ने 2000 के दशक में हुए फिलस्तीन विद्रोह की यादें ताजा कर दी हैं। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं दुर्लभ हो गई हैं। चैनल 13 टीवी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता आसी अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों पर भी विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच बमों में समानता थी, जिनमें टाइमिंग डिवाइस थे। बम निरस्त करने वाली टीमें विस्फोटकों को निष्क्रिय कर रही थीं।

इजरायल में बसों और ट्रेनों की व्यापक तलाशी लेने के बाद बम निरस्त करने वाली टीमों ने अपना काम पूरा कर लिया। पुलिस बल बत्त याम में संदिग्धों की तलाश में जांच कर रही थी। पुलिस प्रवक्ता हैम सार्ग्रॉफ ने इजरायली टीवी को बताया कि जांच की जा रही है कि क्या एक अकेले व्यक्ति ने विभिन्न बसों में विस्फोटक लगाए थे या कई अपराधी इसमें शामिल थे।

बत्त याम के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि कोई भी घायल नहीं हुआ, क्योंकि बसें खाली थीं और पार्किंग में खड़ी थीं। उन्होंने कहा कि बम निरस्त करने वाली टीमें होलोन में एक अन्य विस्फोटक डिवाइस पर काम कर रही थीं। सार्ग्रॉफ ने इन विस्फोटकों में पश्चिमी तट में पाए जाने वाले विस्फोटकों की समानताएं पहचानते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजरायली बलों ने लगातार पश्चिमी तट में संदिग्ध फिलस्तीन उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए हैं और कब्जे वाले क्षेत्रों से फिलस्तीनियों के प्रवेश पर कड़ी पाबंदियां लागू की हैं। 19 जनवरी से गाजा युद्धविराम के बाद, इजरायल ने पश्चिमी तट में फिलस्तीन उग्रवादियों के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने केंद्रीय इजरायल में बसों पर हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। नेतन्याहू को उनके सैन्य सचिव द्वारा इन विस्फोटों के बारे में निरंतर अपडेट मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें