नसरल्लाह को मारकर भी रुक नहीं रहा इजरायल, संडे को 105 की मौत; सोमवार सुबह फिर अटैक
- हिजबुल्लाह गम में डूबा था तो वहीं इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों में 105 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सोमवार को फिर से दिन की शुरुआत इजरायली हमलों में से हुई। इजरायल ने सुबह ही बेरूत के अंदर हमला किया, जिसमें 4 लोग मारे गए। अब भी इजरायल हमले जारी रखने की बात कर रहा है।
हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर सैयद हसन नसरल्लाह को मार गिराने के बाद पूरी इस्लामिक दुनिया में इजरायल को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान, तुर्की के अलावा भारत जैसे देश में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। वहीं ईरान ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा है कि वह इसका अंजाम भुगतेगा। अमेरिका ने इजरायल को नसीहत दी है कि वह ऑल आउट वॉर से बचे। फिर भी इजरायल ने हमले नहीं रोके हैं। रविवार को उसने फिर से लेबनान के अंदर कई एयरस्ट्राइक्स कीं। एक तरफ हिजबुल्लाह गम में डूबा था तो वहीं इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों में 105 लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद सोमवार को फिर से दिन की शुरुआत इजरायली हमलों में से हुई। इजरायल ने सुबह ही बेरूत के अंदर हमला किया, जिसमें 4 लोग मारे गए। रविवार को लेबनान में 105 लोगों की मौत हो गई, जबकि 359 लोग जख्मी हुए हैं। इसके साथ ही इजरायली हमलों में लेबनान में हाल के दिनों में मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा 6000 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। इजरायल की ओर से सोमवार को जो हमला किया गया, वह लेबनान के लिए और चिंता का सबब है। पहली बार इजरायल ने इस तरह बेरूत के अंदर घुसकर अटैक किया है।
वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया है। हैरान करने वाला तथ्य यह है कि नसरल्लाह के शव पर जख्म को कोई निशान नहीं है। ऐसे में इसे लेकर हैरानी जताई जा रही है कि नसरल्लाह की मौत कैसे हुई होगी। एक अनुमान है कि शायद नसरल्लाह की मौत उस इमारत पर हुए हमले में दहशत के चलते हो गई होगी। इस हमले में 20 अन्य लोग मारे गए हैं। वहीं इससे पहले इजरायल ने हिजबुल्लाह के लीडर फुआद शुकर और इब्राहिम अकील को भी मार डाला था।
नेतन्याहू बोले- अब हमले तो नहीं रुकेंगे, पर एक डेडलाइन भी दी
इस बीच बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल की ओर से हमले जारी रहेंगे। नेतन्याहू ने कहा कि हम अपनी उत्तरी सीमा को सुरक्षित रखना चाहते हैं। उस हिजबुल्लाह को ही खत्म कर देंगे, जिसके हमलों की वजह से हमारे लोगों को पलायन करना पड़ गया। अब हिजबुल्लाह को खत्म करके ही हमले रोकेंगे ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।