सीधे गाजा पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, हमास को घर में घुसकर दे आए बड़ी चेतावनी
- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं यहां रक्षा मंत्री, IDF चीफ, ISA के निदेशक और हमारे जांबाज कमांडर और सैनिकों के साथ गाजा तट पर हूं। पूरी पट्टी में इन्होंने हमारे लक्ष्य के लिए शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमास गाजा पर राज नहीं करेगा…।’
हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद गाजा पहुंच गए। खबर है कि यहां उन्होंने हर एक बंदी को छुड़ाने पर 50 लाख डॉलर के इनाम का ऐलान किया है। साथ ही हमास के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है। बीते साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था।
मंगलवार को नेतन्याहू गाजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी बंदियों को छुड़ाने की कसम खाई। उन्होंने कहा, 'जो भी इस चंगुल से छूटना चाहते हैं। जो भी हमें बंदी को वापस लाकर देगा, हम उसकी और उसके परिवार को यहां से सुरक्षित निकलने में मदद करेंगे। हम हर बंदी पर 5 मिलियन डॉलर भी देंगे। चुन लें, फैसला आपका है, लेकिन नतीजा वही रहेगा। हम उन सभी को वापस लेकर जाएंगे।'
उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि अगर किसी कैदी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गाजा पर हमास शासन नहीं कर पाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेतन्याहू ने कहा, 'मैं यहां रक्षा मंत्री, IDF चीफ, ISA के निदेशक और हमारे जांबाज कमांडर और सैनिकों के साथ गाजा तट पर हूं। पूरी पट्टी में इन्होंने हमारे लक्ष्य के लिए शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमास गाजा पर राज नहीं करेगा। हम उसकी सैन्य क्षमताओं को प्रभावी ढंग से खत्म कर रहे हैं। हम अब इसकी शासन करने की क्षमताओं की ओर जा रहे हैं और काम अभी पूरा नहीं हुआ। हमास गाजा में नहीं रहेगा।'
उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि जो भी हमारे कैदियों को रखे हुए हैं। जिसने भी बंदियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, वो कीमत चुकाएगा। हम खोजकर मारेंगे।' हमास ने बीते साल अक्टूबर में हमले के बाद कई इजरायली नागरिकों को बंदी बना लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।