सीजफायर टूटने का खतरा! इजरायल ने की गाजा पर एयरस्ट्राइक, कम से कम 100 मरे
- इजरायल की सेना का कहना है कि उसने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि इन कथित हमलों में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हो गए हैं।
गाजा में फिर तनाव का खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि पट्टी में मंगलवार को फिर धमाके सुने गए। दावा किया जा रहा है कि ये एयर स्ट्राइक इजरायल की तरफ से की गई थीं। खास बात है कि ये घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहे हैं जब दोनों पक्षों के बीच जनवरी के मध्य से ही सीजफायर जारी है। फिलहाल, जवाबी कार्रवाई की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इजरायल की सेना का कहना है कि उसने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि इन कथित हमलों में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल भी हो गए हैं।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इजरायल एकतरफा कार्रवाई कर सीजफायर समझौते को खत्म कर रहा है। खबर है कि इन हमलों में हमास के सुरक्षा अधिकारी महमूद अबू वत्फा की मौत हो गई है। वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, चिकित्सा अधिकारी बता रहे हैं कि कई बच्चों समेत कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीदों ने जानकारी दी है कि मध्य गाजा के डेर अल-बालाह में तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, गाजा सिटी मं एक भवन और खान यूनुस और राफा में कुछ क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। खास बात है कि इजरायल और हमास में पहले ही इस बात पर असहमति है कि आखिर 19 जनवरी से शुरू हुए तीन चरणों के सीजफायर को बरकरार कैसे रखा जाए।
कम से कम 15 की मौत
न्यूज एजेंसी वार्ता की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में पिछले 24 घंटों में इजरायली सैन्य हमलों में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। एन्क्लेव के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएफए ने बताया कि मृतकों में से नौ लोग शनिवार को उत्तरी गाजा में इजरायली ड्रोन हमलों में मारे गए, जिसमें बेत लाहिया में लोगों के एक समूह को निशाना बनाया गया और एक वाहन पर बमबारी की गयी। इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में बेत लाहिया पर अपने हमले की पुष्टि की और कहा कि लक्ष्य आतंकवादी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।