इजरायल ने सेंट्रल बेरूत पर कर दिया हमला, हिजबुल्लाह का प्रवक्ता ढेर; दहशत में लेबनानी
- इजरायल ने रविवार को सेंट्र्ल बेरूत में हमला करके हिजबुल्लाह के एक प्रवक्ता को मार गिराया। इसके अलावा कम से कम पांच की मौत हुई है और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला करके हिजबुल्लाह के प्रवक्ता का मार गिराया है। लेबनान की तरफ से ही पुष्टि की गई है कि इजरायली हमले में कम से कम 6 लोगों की जान गई है जिसमें हिजुल्लाह का प्रवक्ता भी शामिल है। बता दें कि हिजबुल्लाह के ठिकाने दक्षिण बेरूत में हैं इसलिए इजरायल इसी इलाके को टारगेट कर रहा था। हालांकि पहली बार है जब इजरायल ने सेंट्रल बेरूत को भी निशाना बनाया है।
बेरूत के रास अल नाबा जिले में हिजबुल्लाह के मीडिया रिलेशन चीफ मोहम्मद अफीफ की इजरायली हमले में मौत हो गई। वहीं थोड़ी ही देर बाद मार एलियास इलाके में हमला हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि मार एलियास का इलाका बेहद घना है। इजरायली एयरक्राफ्ट्स ने इस इलाके में बमबारी की। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई हमले के बाद सायरन बजने लगे और जलने की बू चारों ओर फैल गई।
जानकारी के मुताबिक एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और वाहन पर बमबारी की गई। हमले वाली जगह से थोड़ी दूरी पर ही रहने वाली लीना ने बताया कि वह उसी गली से रोज काम पर जाती थीं। गली में काफी तबाही हुई है। उन्होंने कहा कि रिहाइशी इलाके में बमबारी की गई है। देश में अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है।
जानकारों का कहना हैकि हिजबुल्लाह के सहयोगी सुन्नी मुसलमानों की एक मस्जिद जामा इस्लामिया पर हमला किया गया। वहीं जामा इस्लामिया के पदाधिकारियोंका क हना है कि ग्रुप से संबंधित किसी इमारत को निशाना नहं बनाया गया है। वहीं इजरायली सेना ने बताया है कि हिजबुल्लाह के प्रवक्ता को मौत के घाट उतार दिया गया हैए।
लेबनान की हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि बेरूत में स्कूल और कॉलेज दो दिन बंद रहेंगे। वहीं इजरायली हमले में एक जगह पर चार लोगों की मौत हुई और 14 घायल हो गए। इजरायील सेना ने कहा कि दो दिनों में 200 जगहों को टारगेट किया गया है। दक्षिणी लेबनान में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।