लेबनान में घुसकर हमले की तैयारी में इजरायल, बॉर्डर पर टैंक और बख्तरबंद वाहन कर रहा तैनात
- इजरायली सेना को टैंक और बख्तरबंद वाहनों को लेबनान से सटी देश की उत्तरी सीमा पर ले जाते हुए देखा गया है। कमांडरों ने रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश जारी किया है।
इजरायल की सेना अब लेबनान में घुसकर हमले की तैयारी में है। उसने उत्तरी सीमा पर टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की तैनाती बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि इजरायली सेना लेबनान में जमीनी आक्रमण करने वाली है। इस तरह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के खिलाफ इजरायल का आक्रमण और भी तेज हो सकता है। इजरायली सेना के टॉप अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हिज्बुल्ला ने रॉकेट हमले जारी रखे तो लेबनान का हाल गाजा जैसा कर दिया जाएगा। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सैनिकों से बात करते हुए कहा, 'हम हिज्बुल्ला पर हवा और समुद्र से हमला कर रहे हैं। अब आपको जमीनी हमले के लिए तैयार हो जाना चाहिए।'
इजरायली सेना को टैंक और बख्तरबंद वाहनों को लेबनान से सटी देश की उत्तरी सीमा पर ले जाते हुए देखा गया है। कमांडरों ने रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश जारी किया है। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि इजरायल हिज्बुल्ला पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है। जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक वह नहीं रुकेगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की नीति स्पष्ट है। हम हिज्बुल्ला पर पूरी ताकत से हमला करना जारी रखेंगे। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, जिनमें से सबसे प्रमुख लक्ष्य उत्तर के निवासियों की सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापसी है।
2 लाख से अधिक लोग हुए विस्थापित
लेबनान में इस सप्ताह इजरायल के हमलों में करीब 700 लोग माए गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इजरायल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमले तेज कर दिए हैं कि वह हिज्बुल्ला की सैन्य क्षमताओं और उसके सीनियर कमांडरों को निशाना बना रहा है। दरअसल, हमास के पक्ष में उत्तरी इजरायल में हिज्बुल्ला की ओर से रॉकेट दागे गए। इजरायल ने इसका पलटवार शुरू किया, जिसके बाद से लेबनान में 2 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। उससे पहले हमास की ओर से इजरायल में घुसकर तबाही मचाए जाने के बाद इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।