Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran Ayatollah Ali Khamenei calls on Muslims to confront Israel Hezbollah Hassan Nasrallah

हिजबुल्लाह संग खड़े हों मुसलमान, नुकसान पहुंचाने वाले बहुत छोटे; नसरल्लाह की मौत पर बोले खामेनेई

  • अयातुल्ला अली खामेनेई ने लिखा, ‘लेबनान के लोग यह नहीं भूले हैं कि एक समय था जब कब्जे वाले शासन के सैनिक बेरूत की ओर बढ़ रहे थे। हिजबुल्लाह ने ही उन्हें रोका था और लेबनान गौरवान्वित हुआ था।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 05:24 PM
share Share

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने मुसलमानों के एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को मुस्लिमों से गुहार लगाई कि वे लेबनान के लोगों और हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों। साथ ही, इजरायल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्ट शासन का मुकाबला करने में उनकी सहायता करें। खामेनेई का यह बयान इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'इस इलाके का भाग्य प्रतिरोध की ताकतों की ओर से तय किया जाएगा, जिसमें हिजबुल्लाह सबसे आगे रहेगा।'

हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने से हलचल, ईरान के सुप्रीम लीडर सुरक्षित जगह पर गए

अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल का जिक्र करते हुए कहा कि ज़ायोनी अपराधी हिजबुल्लाह को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ज़ायोनी अपराधियों को मालूम होना चाहिए कि वे लेबनान में हिजबुल्लाह की मजबूत संरचना को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं। यहां की सभी प्रतिरोध ताकतें हिजबुल्लाह के साथ खड़ी हैं और उसके समर्थन में हैं।' इजरायली सेना को चेतावनी देते हुए खामेनेई ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सामूहिक हत्या प्रतिरोध की मजबूत संरचना को प्रभावित नहीं कर सकती और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है।

खामनेई ने याद दिलाई हिजबुल्लाह की पावर 

ईरान के सर्वोच्च नेता ने शनिवार को एक्स पर एक के बाद एक कई सारे पोस्ट किए हैं। ऐसे ही एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'लेबनान के लोग यह नहीं भूले हैं कि एक समय था जब कब्जे वाले शासन के सैनिक बेरूत की ओर बढ़ रहे थे। उस वक्त हिजबुल्लाह ने ही उन्हें रोका था और लेबनान गौरवान्वित हुआ था। आज भी ईश्वर की कृपा और शक्ति से लेबनान अपने दुश्मन को उसके कार्यों पर पछतावा महसूस कराने वाला है।'

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया 

इजरायल ने शनिवार को दावा किया कि बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारा गया है। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने बयान जारी कर कहा, 'शुक्रवार को इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के नेता और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह मारा गया। इसके साथ ही हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के वरिष्ठ कमांडर अली कार कराकी और अन्य हिजबुल्लाह कमांडर भी मारे गए हैं।' हालांकि, अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें