Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian returned from Syria narrated the situation he saw with his own eyes

युद्धग्रस्त सीरिया से लौटे भारतीय ने सुनाया आंखों देखा हाल, बचाव के लिए सरकार को कहा शुक्रिया

  • Syria: सीरिया से लौटे गाजियाबाद निवासी ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब है। यह पूरा घटनाक्रम बहुत जल्दी हो गया। दूतावास ने हमारी बहुत मदद की। हमारी जरूरतों का बहुत अच्छे से ध्यान रखा। दूसरे देश के लोगों को इसमें बहुत परेशानी हुई।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद विद्रोहियों का राजधानी पर कब्जा हो चुका है। वहां फंसे 75 भारतीयों की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी पूरे मिशन के दौरान भारत लौट कर आए गाजियाबाद निवासी रवि भूषण ने वहां के खौफनाक मंजर का आंखों देखा हाल सुनाया। उन्होंने अपने बचाव और रेस्क्यू के लिए भारत सरकार और दूतावास का धन्यवाद भी दिया है।

एजेंसी से बात करते हुए रवि भूषण ने कहा कि भारतीय दूतावास ने वहां फंसे सभी लोगों की मदद के लिए बहुत प्रयास किए। दूतावास को जैसे ही वहां पर सैन्य मूवमेंट और विद्रोहियों के हमले की सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही वहां मौजूद सभी भारतीयों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया। जब तक हम उनकी बताई गई जगह पर नहीं पहुंच गए, तब तक वह लगातार हमारे संपर्क में रहे। उन्होंने लगातार हमें प्रेरित किया और खाने-पीने के बारे में पूछा।

दूतावास हर घंटे पर करता था मैसेज- रवि

भूषण ने बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान दूतावास लगातार हमें मैसेज के जरिए बताता रहा कि वह क्या करने वाले हैं। वह बचाव दल को कैसे और कब हमारी मदद करने के लिए भेजेंगे। हमारे पास हर एक घंटे के बाद उनका मैसेज आता था। पूरे समय के दौरान अगर हम में से किसी को भी भोजन या पानी की परेशानी हुई तो उन्होंने हमें वह भी उपलब्ध करवाया। रवि ने कहा कि आज हम सुरक्षित अपने देश वापस आ पाएं हैं तो इसमें भारत सरकार और लीबिया और सीरिया के भारतीय दूतावासों का ही हाथ है। उनके बिना शायद यह संभव नहीं हो पाता।

दूसरे देश के लोगों को करना पड़ा संघर्ष- रवि

रवि ने बताया कि हमारे दूतावास की वजह से हमें बहुत सी सुविधाएं आसानी से मिल गई। वरना वहां पर दूसरे देश के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। उन लोगों को 4 से 5 डिग्री तापमान में भी 10 से 12 घंटे तक बाहर बैठने को कह दिया जाता था। यह नजारा सचमुच भयानक था। वहां पर उन देशों की तरफ से कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी। लेकिन भारत सरकार की हम भारतीयों को वहां इस तरह की किसी परस्तिथि का सामना नहीं करना पड़ा।

अभी और खराब होंगे वहां के हालात- रवि

सीरिया की वर्तमान स्तिथि के बारे में बात करते हुए भूषण ने कहा कि वहां की स्तिथि इस समय बद्तर है। वहां लोगों के बीच खुशी भी है और दहशत भी। लड़ाके वहां पर खुली सड़कों पर गोलीबारी और बमबारी कर रहे हैं। बैंकों को लूटा जा रहा है। उन लोगों ने हवाई अड्डों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। वह असद के ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के वाहनों और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। भूषण ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि वहां के हालात अभी और खराब होने वाले हैं।

रवि ने बताया कि वह अपने व्यापार की वजह से वहां गया हुआ था। पहले वहां पर सबकुछ ठीक था। दो या तीन दिनों के अंदर ही पूरा माहौल बदल गया। इतने जल्दी कुछ होगा और इतनी तेजी के साथ होगा इसकी हम में से किसी को उम्मीद नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें