Hindi Newsविदेश न्यूज़India Pakistan tension Firing on LoC Pakistani civilian Operation Sindoor Updates Al Qaeda Indian subcontinent

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया भारत का एक और दुश्मन, उपमहाद्वीप में जिहाद का ऐलान

India Pakistan tension: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई से तमाम आतंकी संगठनों को मिर्ची लग गई है, अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप नामक एक संगठन ने भारत के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया भारत का एक और दुश्मन, उपमहाद्वीप में जिहाद का ऐलान

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भारत का एक और दुश्मन सामने आ गया है। अलकायदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में नए सिरे से जिहाद का आह्वान किया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को सटीक मिसाइलों के जरिए तबाह कर दिया था। इसमें कई आतंकवादी मारे गए थे।

भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया। जिहाद के ऐलान के लिए जारी किए गए इस बयान में अल-कायदा ने कहा, "अल्लाह के वचन को बुलंद करने, इस्लाम और मुसलमानों की रक्षा करने तथा उपमहाद्वीप के परेशान और प्रताड़ित लोगों का समर्थन करना.. उनकी लड़ाई में शामिल होना हमारा कर्तव्य है.. उपमहाद्वीप के मुसलमानों के लिए.. उनकी एकता के लिए.. उनके उद्देश्यों के लिए खड़ा होना पहले से ज्यादा जरूरी है।"

इस संगठन की तरफ से दावा किया गया, " 6 मई 2025 की रात को भारतीय 'भगवा' सरकार ने पाकिस्तान की जगहों पर बम विस्फोट किया। इसमें मुख्य तौर पर मस्जिदों और बस्तियों को निशाना बनाया गया। इन धमाकों में कथित तौर पर केवल मुसलमान ही मारे गए और घायल हुए.. यह बम विस्फोट भगवा शासन द्वारा किए जा रहे अपराधों का एक नया अध्याय है।"

ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ जहर उगलने पर माहिरा-फवाद को AICWA ने लताड़ा, पाक आर्टिस्ट बैन
ये भी पढ़ें:शुक्र करो, फौज पर हमला नहीं किया; पाकिस्तानी ने ही खोली अपनी आर्मी-सरकार की पोल
ये भी पढ़ें:पाक को भारत ने मजबूर कर दिया, इज्जत कैसे बचेगी; पड़ोसी देश के जानकार क्या बोले

इसके बाद इस आतंकवादी संगठन ने भी पाकिस्तान की जुबान बोलना शुरू करते हुए भारत सरकार और भारत देश पर तमाम तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिए। पाकिस्तान का नैरेटिव फैलाते हुए संगठन ने कहा कि मोदी सरकार पूरे उपमहाद्वीप में मुसलमानों को खत्म करना चाहती है। इस बयान के ऊपर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आपको बता दें कि अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप, अलकायदा का एक हिस्सा है। यह एक इस्लामवादी संगठन है। इसका मूल उद्देश्य भारत, बांग्लादेश और म्यांमार की सरकारों से लड़ना है। इसका गठन 3 सिंतबर 2014 को किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें