Hindi Newsविदेश न्यूज़india mission in canada cancels many consular camp as inappropriate security khalistani

कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय अधिकारी, मिशन ने कैंसल कर दिए कई कॉन्सुलर कैंप

  • कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने कॉन्सुलर कैंप्स को रद्द कर दिया है। दरअसल खालिस्तानी भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं कनाडा अधिकारियों को सुरक्षा दे नहीं पा रहा है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:25 AM
share Share

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव की स्थिति गंभीर ही होती जा रही है। कनाडा में खुले आम भारतीय दूतावास और अधिकारियों को धमकी दी जा रही है। पर्याप्त सुरक्षा ना मिलने की स्थिति में भारत ने कुछ और कॉन्सुलर कैंप बंद कर दिए हैं।टोरंटो में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने कहा, कनाडा की सुरक्षा एजंसियां लगातार मिल रही धमकी के बाद भी सुरक्षा देने से इनकार कर रही हैं। इसलिए कुछ कॉन्सुलेट कैंप कैंसल करने पड़ रहे हैं।

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने की कॉन्सुलर कैंप का आयोजन करने का प्लान बनाया था। हालांकि खालिस्तानी धमकी और सुरक्षा के अभाव में कैंप रद्द करने का फैसला किया गया। ब्रांपटन और सूरी में 2 और 3 नवंबर को कैंप होना था। जिसे पहले ही रद्द कर दिया गया था।

बयान में कहा गया, कॉन्सुलेट बहुत ही संवेदनशील हैं। ग्रेटर टोरंटो इलाके में भारत और कनाडा के लगभग 4 हजार बुजुर्ग लोग यहां पहुंच सकते थे। ऐसे में सुरक्षा के अभाव में ये कैंप आयोजित नहीं किए जा सकते। 2 नवंबर को हिंदू महासभा के मंदिर में खालिस्तानियों की भीड़ ने हमला कर दिया था। मंदिर में कॉन्सुलर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। ओंटारियो पुलिस भी हमले के समयन कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने कहा था कि वे भारतीय कॉन्सुलर अधिकारियों के खिलाफ हैं। भारतीय उच्चायोग भारतीय-कनाडाई लोगों को जरूरी सेवाएं देने के लिए कैंप काआयोजन कर रहा था। इस हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा ना उपलब्ध हो पाने की वजह से कॉन्सुलर कैंप को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल जब से खुलकर भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, तब से दोनों देशों के संबंध लगातार बिगड़ते चले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें