ऑपरेशन सिंदूर के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, वापस आए सिख श्रद्धालु
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब सिखों के लिए काफी अहमियत रखता है। यहां पहले गुरु श्री गुरु नानक देव ने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच भारत सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। गुरदासपुर स्थित करतारपुर कॉरिडोर से आज 491 सिख श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब जाना था। इन्हें डेरा बाबा नानक में इमिग्रेशन चेक पोस्ट से वापस भेज दिए गए। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते थे।
पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने और अटारी बॉर्डर बंद करने के फैसले के बाद भी इस कॉरिडोर खुला था और यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते थे लेकिन आज इसे बंद कर दिया गया है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद घटी थी श्रद्धालुओं की संख्या
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव ने जीवन के आखिरी 18 साल बिताए थे। यही वजह है कि सिखों के लिए करतारपुर साहिब उनका एक प्रमुख धार्मिक और पवित्र स्थल है। भारत-पाक सीमा पर स्थित यह कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोला गया था।
पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तानी पंजाब के नारोवाल जिले में स्थित श्री दरबार साहिब गुरुद्वारे तक साढ़े चार किलोमीटर लंबा रास्ता है। दोनों देशों में हुए समझौते के अनुसार यहां भारतीय तीर्थ यात्री बिना वीजा के करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं में कमी आने लगी थी।
पंजाब सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रम किए रद्द
वहीं, तनाव के बीच पंजाब उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कहते हैं कि कल पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या का भारतीय सेना और देशवासियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पंजाब की पाकिस्तान से लगती सीमा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पंजाब पुलिस दूसरी रक्षा पंक्ति के तौर पर तैयार है। सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।