Hindi Newsविदेश न्यूज़Imran Khan sisters have been taken into custody they had come to meet him in jail what was the matter after all

अब हिरासत में ली गईं इमरान खान की बहनें, मिलने पहुंची थीं जेल; आखिर क्या था माजरा

  • अदियाला जेल की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था और खान से मिलने आए लोगों को वापस जाने के लिए कहा था। हालांकि, खान की बहनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

Himanshu Tiwari भाषाFri, 18 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
अब हिरासत में ली गईं इमरान खान की बहनें, मिलने पहुंची थीं जेल; आखिर क्या था माजरा

पाकिस्तान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों और उनकी पार्टी के नेताओं को उनसे जेल में मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद हिरासत में ले लिया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक-नेता इमरान खान (72) को 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है और उनके परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम को सप्ताह में दो बार मंगलवार और गुरुवार को उनसे मिलने की अनुमति दी जाती है।

हालांकि, कुछ समय बाद इमरान खान की बहनों को वापस रिहा कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि रावलपिंडी पुलिस ने शिपिंग कंटेनर रखकर अदियाला जेल की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था और खान से मिलने आए लोगों को वापस जाने के लिए कहा था। हालांकि, खान की बहनों और उनकी पार्टी के नेताओं ने वापस जाने से इनकार कर दिया।

गतिरोध के बाद लिया गया हिरासत में

गतिरोध जारी रहने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खान की तीन बहनों अलीमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान के साथ-साथ पीटीआई नेताओं उमर अयूब खान, कासिम नियाजी, अहमद खान और हामिद रजा को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्हें जेल क्षेत्र से काफी दूर छोड़ दिया गया।

इमरान की पार्टी ने किया विरोध

इससे पहले पीटीआई प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद निंदनीय बताया। जियो न्यूज से बात करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि वह हिरासत में लिए गए पीटीआई नेताओं और खान की बहनों को तुरंत रिहा करे।

ये भी पढ़ें:क्या है रियासत-ए-मदीना, जिसका पाक आर्मी चीफ अलाप रहे राग, इमरान खान भी साथ
ये भी पढ़ें:करप्शन केस में जेल में बंद इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? हुए नॉमिनेट
ये भी पढ़ें:क्या है पाक डेमोक्रेसी ऐक्ट? इमरान खान की रिहाई वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश

इस सप्ताह यह दूसरी बार है जब पुलिस ने पीटीआई नेताओं को अदियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भी उन्हें इसी तरह की परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें